Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दोबारा जन्म मिले तो मैं लता मंगेशकर नहीं बनना चाहूंगी, खुद सुनाई कहानी

दोबारा जन्म मिले तो मैं लता मंगेशकर नहीं बनना चाहूंगी, खुद सुनाई कहानी

मुंबई: आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को पूरा एक साल हो गया है। सालों पहले दिए अपने इंटरव्यू में उनके पूरे जीवन का संघर्ष उनके इस एक उत्तर में था। लता जी ने 50 हजार से ज्यादा गाने गाए, संगीत को अलग पहचान दिलाई, कोई ऐसा सम्मान नहीं था जो उन्हें नहीं मिला […]

Advertisement
दोबारा जन्म मिले तो मैं लता मंगेशकर नहीं बनना चाहूंगी, खुद सुनाई कहानी
  • February 6, 2023 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को पूरा एक साल हो गया है। सालों पहले दिए अपने इंटरव्यू में उनके पूरे जीवन का संघर्ष उनके इस एक उत्तर में था। लता जी ने 50 हजार से ज्यादा गाने गाए, संगीत को अलग पहचान दिलाई, कोई ऐसा सम्मान नहीं था जो उन्हें नहीं मिला लेकिन तब भी वो दोबारा लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती थी।

बचपन से लेकर आखिरी सांस तक उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे। कम उम्र में ही लता जी के पिता जी का निधन हो गया था, जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी उनपर आ गई। चंद पैसे बचाने के लिए वो मीलों तक पैदल चल कर रिकॉर्डिंग स्टूडियो जाया करती थी ताकि जो पैसे बचें उससे वो सब्जी-तरकारी का इंतजाम कर पाए।

क्यों दिया ऐसा जवाब

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान लता दीदी से पूछा गया कि क्या दोबारा जन्म मिले तो वो फिर से लता मंगेशकर ही बनना चाहेंगी ? इसका लता दीदी ने जवाब दिया। अगर मुझे सच में दोबारा जन्म मिलता है तो मैं लता मंगेशकर कभी नहीं बनना चाहूंगी। क्योंकि लता दीदी की जो तकलीफें हैं वो मैं ही जानती हूँ।

कोकिला की प्रेम कहानी

संगीत की चाह रखने वालो के मन में एक न एक बार ये सवाल जरूर आता है कि आखिर लता जी ने शादी क्यों नहीं की इसके पीछे का राज़ हम आपको बताते है कहा जाता है, लता जी का प्यार अधूरा रह गया था उन्हें गरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से प्यार हुआ था जो कि क्रिकेट के शौक़ीन थे बताते चलें महाराजा राज सिंह लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के दोस्त थे।

क्यों नहीं हुई शादी

खबरों के मुताबिक महाराजा का परिवार किसी राजघराने की स्त्री को बहू बनाना चाहता था और लता जी साधारण लड़की थी पर महाराज अपने
माता-पिता के खिलाफ जाकर शादी नहीं करना चाहते थे, इसी कारण वो आखिर तक अपने किये हुए वादे से मुकरे नहीं।

लता जी ने शादी न करने की बताई थी वजह

जब महान गायक लता मंगेशकर जी से पूछा गया था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की तो उन्होंने कहा घर की हालत और घर के प्रति उनकी कई जिम्मेदारियां थी जिन्हे उन्होंने कम उम्र में ही निभाना शुरू कर दिया था जिसके चलते उन्होंने कभी शादी करने के बारे में विचार ही नहीं किया।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement