मुंबई, स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का लंबे इलाज के बाद रविवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में दीदी का अंतिम संस्कार अंतिम संस्कार किया गया. लता दीदी के भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी. लता जी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. स्वर कोकिला के निधन के बाद से देश में शोक की लहर छा गई है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक (National mourning) का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सुर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने मुंबई गए थे. पीएम मोदी के अलावा देश-विदेश के कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है. इसी कड़ी में भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत गायिका के सम्मान में केंद्र सरकार डाक टिकट जारी करने जा रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी. साथ ही लता मंगेशकर के फैन्स और संगीत प्रेमियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र भी लिखा है. पत्र में फैंस ने दिवंगत लता दीदी का अंतिम संस्कार दादर के जिस शिवाजी पार्क में हुआ, वहीं उनका स्मारक बनाए जाने की मांग की.
बता दें कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का भी स्मारक शिवाजी पार्क में ही स्थित है. बालासाहेब ठाकरे के बाद लता दीदी ऐसी दूसरी हस्ती हैं, जिनका मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया है. इसमें रोचक बात ये है कि जिस जगह पर बालासाहेब ठाकरे का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ था, उससे थोड़ी ही दूरी पर लता दीदी का भी अंतिम संस्कार किया गया है.
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…