Advertisement

Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला के सम्मान में जारी किया जाएगा डाक टिकट

Lata Mangeshkar: मुंबई, स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का लंबे इलाज के बाद रविवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में दीदी का अंतिम संस्कार अंतिम संस्कार किया गया. लता दीदी के भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी. लता जी को […]

Advertisement
Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला के सम्मान में जारी किया जाएगा डाक टिकट
  • February 7, 2022 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lata Mangeshkar:

मुंबई, स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का लंबे इलाज के बाद रविवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में दीदी का अंतिम संस्कार अंतिम संस्कार किया गया. लता दीदी के भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी. लता जी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. स्वर कोकिला के निधन के बाद से देश में शोक की लहर छा गई है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक (National mourning) का ऐलान किया है.

दीदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सुर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने मुंबई गए थे. पीएम मोदी के अलावा देश-विदेश के कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है. इसी कड़ी में भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत गायिका के सम्मान में केंद्र सरकार डाक टिकट जारी करने जा रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी. साथ ही लता मंगेशकर के फैन्स और संगीत प्रेमियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र भी लिखा है. पत्र में फैंस ने दिवंगत लता दीदी का अंतिम संस्कार दादर के जिस शिवाजी पार्क में हुआ, वहीं उनका स्मारक बनाए जाने की मांग की.

शिवाजी पार्क में है बालासाहेब ठाकरे का स्मारक

बता दें कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का भी स्मारक शिवाजी पार्क में ही स्थित है. बालासाहेब ठाकरे के बाद लता दीदी ऐसी दूसरी हस्ती हैं, जिनका मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया है. इसमें रोचक बात ये है कि जिस जगह पर बालासाहेब ठाकरे का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ था, उससे थोड़ी ही दूरी पर लता दीदी का भी अंतिम संस्कार किया गया है.

 

यह भी पढ़ें : 

Corona Update India: देश में कोरोना के 83,976 नए मामले 895 मौत

Cauvery Calling Movement कावेरी कॉलिंग आंदोलन की सफलता पूरे भारत में फैलनी चाहिए: जूही चावला

Advertisement