नई दिल्ली : स्वर कोकिला लता मंगेश्कर आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके गाने उन्हें हमेशा जीवंत रखेंगे. उन्होंने अपनी आवाज़ से कितने ही दशकों तक पूरी दुनिया को हसाया, रुलाया और प्यार करना सिखाया और दशकों तक अपने संगीत से सिखाती रहेंगी. आज वह इस दुनिया में भले ही ना हों लेकिन आइए आज उनके सदाबहार गीतों से उन्हें याद करते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर.
पूरा देश आज यानी 28 सितंबर को लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी मना रहा है. प्रधानमंत्री समेत पूरा देश उन्हें अलग-अलग तरीकों से याद कर रहा है. अगर आप भी उन्हें याद करना चाहते हैं तो आज हम आपको उनके सदाबाहर गीतों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो हमेशा दुनिया की यादों में रहेंगे. लता मंगेशकर के फैंस के लिए उनका जन्मदिन किसी त्योहार से कम नहीं होता है. आज लता दीदी इस दुनिया में नहीं हैं तो उनके फैंस के लिए उनका ये जन्मदिन काफी मुश्किल भी होगा. आइए भारत के हर सिंगर की आइडल, सहाबहार गानों की देवी लता मंगेशकर के उन गीतों पर नज़र डालते हैं.
40 के दशक में अपना सिंगिंग करियर शुरू कर चुकी लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र से ही अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा ली थी. पिता के देहांत के बाद उन्होंने अपने भाई-बहनों को ऐसा संभाला की दुनिया आज तक उन्हें दीदी कहकर बुलाती है. 2010 तक उन्होंने बॉलीवुड को कई गीत दिए हैं. आइए याद करते हैं उनके इन्हीं गीतों को.
लग जा गले
मेरा साया साथ होगा
यारा सिली सिली
जानें क्यों लोग मोहब्बत
ऐ मेरे वतन के लोगों
शीशा हो या दिल हो
दिल तो पागल है
बाहों में चले आओ
जानें क्या बात है
परदेसिया ये सच है पिया
दो पल रुका ख्वाबों का कारवां
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…