Advertisement

R Madhavan: आर माधवन ने शेयर किया ‘रॉकेट्री’ से बीटीएस वीडियो, जिसे देख फैंस हुए फ़िदा

मुंबई: पिछले साल अभिनेता आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ आई थी. बता दें कि वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म का निर्देशन खुद माधवन ने किया था. बता दें कि उन्होंने अपनी इस फिल्म से एक बिहाइंड द सीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो ‘रॉकेट्री’ […]

Advertisement
R Madhavan: आर माधवन ने शेयर किया ‘रॉकेट्री’ से बीटीएस वीडियो, जिसे देख फैंस हुए फ़िदा
  • October 27, 2023 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: पिछले साल अभिनेता आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ आई थी. बता दें कि वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म का निर्देशन खुद माधवन ने किया था. बता दें कि उन्होंने अपनी इस फिल्म से एक बिहाइंड द सीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो ‘रॉकेट्री’ के सेट पर निर्देश देते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये बीटीएस वीडियो बहुत मजेदार है.

Rocketry : The Nambi Effect | Press Meet | R Madhavan | Nambi Narayanan -  YouTube

आर माधवन ने शेयर किया बीटीएस वीडियो

बता दें कि माधवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि ‘जब आप इसे थोड़ा वास्तविक बनाने की कोशिश करते हैं. बता दें कि इस दौरान अभिनेता के चेहरे पर गुस्से वाले भाव हैं लेकिन अगले ही पल वो मुस्कुराने लगते हैं और चुप रहने का निर्देश देते हैं इतना ही नहीं वो माफी भी मांगते नजर आ रहे हैं. बता दें कि माधवन का यही अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

फिल्म ‘रॉकेट्री’ के द्वारा माधवन ने निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया और ये फिल्म आर.माधवन की ड्रीम प्रोजेक्ट थी. इसलिए उन्होंने हर तरह से इसे परफेक्ट बनाने की कोशिश की और उनकी कोशिश सफल भी रही. हालांकि दर्शकों को ये फिल्म पसंद बहुत आई है. बता दें कि इस फिल्म में एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन की जिंदगी के संघर्ष और उपलब्धियों को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है.

Bella Hadid: हमास-इजरायल युद्ध पर बेला हदीद ने तोड़ी चुप्पी, फलस्तीन के समर्थन में कही ये बात

Advertisement