Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • चली गई बोनी कपूर की ‘चांदनी’, आखिरी बार श्रीदेवी के साथ किया रोमांटिक डांस, सामने आया VIDEO

चली गई बोनी कपूर की ‘चांदनी’, आखिरी बार श्रीदेवी के साथ किया रोमांटिक डांस, सामने आया VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर का आखिरी रोमांटिक डांस वीडियों इटरनेट पर छाया हुआ है. उनका ये डांस वीडियो मोहित मारवाह की शादी फंक्शन का है जिसमें वह बॉलीवुड सॉन्ग 'तेनू काला चश्मा जचदा वे जचदा वे' पर डांस कर रही है वहीं कुछ देर बाद बोनी कपूर भी डांस स्टेज पर आते हैं. और श्रीदेवी के साथ डांस करते हुए उन्हें अपनी बाहों में लेते हैं. दोनों का रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ हैं.

Advertisement
Last romantic Dance video of Sridevi With Husband Boney Kapoor From Mohit Marwah's Wedding in Dubai
  • February 25, 2018 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. श्रीदेवी और बोनी कपूर का आखिरी डांस वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनका ये डांस वीडियो मोहित मारवाह की शादी का वीडियों है जिसमें वह बॉलीवुड सॉन्ग ‘तेनू काला चश्मा जचदा वे जचदा वे’ पर डांस कर रही है वहीं कुछ देर बाद बोनी कपूर भी डांस स्टेज पर आते हैं. बोनी श्रीदेवी के साथ डांस करते हुए उन्हें अपनी बाहों में लेते हैं. दोनों का रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ हैं. बता दे कि देर रात बॉलीवुड श्रीदेवी का हॉर्ट अटैक से दुबई में निधन हो गया है. दुबई में श्रीदेवी भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक हुई थी. शादी में उनके साथ बेटी खुशी और बोनी कपूर साथ उनकी लाडली बेटी जाह्नवी अपनी फिल्म की शुटिंग के कारण शादी में उनके साथ नहीं थी.

श्रीदेवी की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमें मे है. सुबह से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार अपने दुख को अपने शब्दों में बयां कर रहे है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी की मौत से कुछ समय पहले ही ट्विट किया की उन्हे घबराहट हो रही है. उनके ट्विट के बाद ही श्रीदेवी की मौत खबर मिलती है. श्रीदेवी के शव को मुंबई लाया जाऐगा उसके बाद मुंबई में शव यात्रा होगी उसके बाद अतिंम संस्कार होगा.

महज 54 में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. अभी तक उनके चेहरे पर झुर्रिया भी नहीं पड़ी थी उससे पहले ही श्रीदेवी ने दुनिया को अलिवदा कह दिया है. श्रीदेवी ने 15 साल फिल्मों में वापसी की थी. फिल्म इंगलिश विंगलिश ने से श्रीदेवी ने बॉलीवुड में दुबारा डेब्यू किया. साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म मॉम को काफी पसंद किया. वही वह शाहरूख खान की अपकिमंग फिल्म जीरो में भी नजर आने वाली हैं.

अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर कांग्रेस ने किया विवादित ट्वीट, लोगों ने कहा- मौत पर मत करो राजनीति

Video: श्रीदेवी के निधन पर फूट-फूट कर रोए सांसद अमर सिंह, बोले- सिनेमा जगत के लिए आज ब्लैक डे

बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म रिलीज होने से पहले दुनिया छोड़ गईं श्रीदेवी, इन स्टार की माएं भी नहीं देख पाईं बच्चों की डेब्यू मूवी

Tags

Advertisement