मुंबई. लैक्मे फैशन वीक में फिल्मी सितारों का जमघट लगा हुआ है. इसमें अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साथ बैठे नजर आए. ऐसी खबरें आ रही थीं कि अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा तलाक के बाद अर्जुन कपूर के साथ समय बिता रही हैं. मलाइका और अरबाज खान के तलाक का कारण भी अर्जुन कपूर को ही माना जाता रहा है. अब दोनों लैक्मे फैशन वीक में साथ नजर आए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दोनों अपने रिश्ते को सार्वजनिक करना चाहते हैं? मानव मंगलानी ने दोनों का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें अर्जुन कपूर की बहन जान्हवी कपूर भी साथ नजर आ रही हैं.
सलमान खान की भाभी मलाइका अरोड़ा ने पिछले साल अपने पति अरबाज खान से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद भी वे अरबाज खान के साथ कई बार घूमती नजर आईं. हालांकि, अर्जुन कपूर के साथ वे इस तरह किसी कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं दी थीं. मलाइका के तलाक के बाद यह पहला मौका है जब दोनों साथ बैठे नजर आए. मलाइका लंबे समय से अरबाज खान से अलग रह रही थीं. इस दौरान एक बार अर्जुन कपूर उनके फ्लैट से निकलते स्पॉट हुए थे. कैमरे देखकर उन्होंने जैकेट से अपना मुंह ढंक लिया था.
अर्जुन और मलाइका के अफेयर की चर्चाएं गरम हुईं तो मलाइका ने सफाई देते हुए कहा था कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उन्हें किसी रिश्ते से जोड़कर ना देखा जाए. मलाइका से पहले अर्जुन कपूर सलमान खान की बहन अर्पिता खान को भी डेट कर चुके हैं. यही कारण माना जाता है कि वे सलमान खान के साथ नजर नहीं आते. सलमान और अर्जुन कपूर में 36 का आंकड़ा बताया जाता है. मलाइका अरोड़ा खान के साथ उनका नाम लंबे समय से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में दोनों की नजदीकियों ने चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया है.
Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस…
सुप्रिया सुले ने कहा, ''ईवीएम गड़बड़ी का पूरा मामला बेहद परेशान करने वाला है. इस…
सांसद इकरा हसन का नाम कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ…
बांग्लादेश के बंदरबन जिले में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ईसाई त्रिपुरा समुदाय के 17…
मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 का है। यहां मंगोलपुरी निवासी सुमन का शव 25…
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार अफसरों के सामने अक्सर बेबस हो जाती…