Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • LFW 2018 grand finale: लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में करीना कपूर खान ने अपने ग्लैमरस लुक से लूटी महफिल

LFW 2018 grand finale: लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में करीना कपूर खान ने अपने ग्लैमरस लुक से लूटी महफिल

LFW 2018, Lakme Fashion Week 2018 grand finale: लैक्मे फैशन वीक 2018 के ग्रेड फिनाले में करीना कपूर खान डिजाइनर मोनिशा जयसिंह की शो स्टोपर बनी नजर आईं. करीना ऑफ शोल्डर गाउंन में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैय करीना की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
kareena-kapoor-khan,.
  • August 27, 2018 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.LFW 2018 grand finale: बीते कई दिनों से लैक्मे फैशन वीक चल रहा है लेकिन रविवार को लैक्मे फैशन वीक का आखिरी (लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले) दिन था. लैक्मे फैशन वीक के फिनाले में करीना कपूर खान ने हॉट स्टइलिश अवतार ने हर किसी का दिल जीत लिया. करीना आखिरी दिन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह की शो स्टॉपर बनी नजर आईं.

करीना कपूर खान ने ऑफ शोल्डर गाउन पर रैंप पर चार चांद लगा दिये. करीना सिल्वर शीमर गाउन में बेहद खूबसबरत और ग्लैमरस नजर आ रही थी. करीना ने सिल्वर गाउन के साथ सॉफ्ट कर्ल हेयर और न्यूड मेकअप किया हुआ है. करीना की फैशन शो की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस करीना की फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि, बेबो और लैक्मे ब्रांड की पुराना नाता है. एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने कहा की लैक्मे के ग्रैंड फिनाले से जुड़ना मेरे लिए हमेशा से ही खास रहा है. इस रैंप पर चलना और ब्रांड को प्रमोट करना मुझे बेहद पसंद है. लेकिन इस बार ये और ज्यादा खास हो गया है क्योंकि हम दोनों कुछ खास लेकर आने वाले हैं और इसे उजागर करने के लिए मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती. इससे पहले  करीना कपूर मनीष मल्होत्रा के शो के लिए कार्तिक आर्यन के साथ उतरी थी.

करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह शादी और तैमूर के जन्म के बाद वीरे दी वैडिंग से बॉलीवुड में कमबैक किया था. वीरे दी वेडिंग फिल्म हिट रही है. करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म की बात करें वह जल्द करण जौहर की फिस्न तख्त में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर करीना कपूर काफी एक्साइटिड हैं. तख्त में करीना कपूर रणबीर सिंह के साथ नजर आएंगी.

LFW 2018, Lakme Fashion Week 2018 grand finale Kareena Kapoor Glamour Look:

फोटो सोर्स बॉलीवुड लाईव

फोटो सोर्स बॉलीवुड लाईव

फोटो सोर्स बॉलीवुड लाईव

फोटो सोर्स बॉलीवुड लाईव

https://www.instagram.com/p/Bm-GWJEHeb8/?taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/Bm9NVnGn44I/?taken-by=therealkareenakapoor

Photos: रणबीर कपूर की पार्टी में करण जौहर, करीना कपूर खान समेत पहुंचे ये स्टार्स, नहीं दिखीं आलिया भट्ट

Tags

Advertisement