Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लैक्मे फैशन वीक 2018: लाइट पिंक सूट पहनकर कुणाल रावल के शो स्टॉपर बने वरुण धवन

लैक्मे फैशन वीक 2018: लाइट पिंक सूट पहनकर कुणाल रावल के शो स्टॉपर बने वरुण धवन

वरुण धवन ने बीती शाम फैशन डिजाईनर कुणाल रावल के फैशन शो में शिरकत की. वरुण लैक्मे फैशन शो में शो स्टोपर बनकर रैंप वॉक करते नजर आये हैं. लाईट पिंत सूट में वरुण काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.

Advertisement
varun-dhawan-lakme-fashion-week
  • August 26, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन लैक्मे फैशन वीक में दोस्त और फेमस फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के शो में शोस्टॉपर बने नजर आये हैं. वरुण ने लाइट पिंक कलर का सूट और ब्लैक वेस्ट पहनी हुई थी साथ में ब्लैक शूज पहने नजर आ रहे हैं. वरुण का काफी हैंडमस नजर आ रहे हैं. वरुण की एक आंख पर मेकअप किया हुआ है जो उनके लुक को डिफ्रेंट कर रहे हैं. फैशन शो के दौरान वरुण कई पोज देते नजर आये हैं. वरुण के फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुणाल रावल के शो में वाइट और लाईट पिंक थीम रखी गई थी.

https://www.instagram.com/p/Bm7ccl-Am9s/?hl=en&taken-by=varundvn

https://www.instagram.com/p/Bm6A3zVnRC-/?hl=en&taken-by=varundvn

बता दें कि, वरुण धवन इससे पहले भी कुणाल रावल के शो स्टॉपर बन चुके हैं. वरुण दूबारा कुणाल के शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं. बता दें कि, लैक्मे फैशन वीक के इससे पहले कई और स्टार रैंप पर जलवे बिखरते नजर आ चुके हैं. जिसमें जाह्नवी कपूर, उनकी बहन खुशी कपूर, ईशान खट्टर, अर्जुन कपूर, संजय कपूर और प्रतीक बब्बर शामिल हैं. ये सभी स्टार ने रैंप पर जबरदस्त अंदाज में नजर आये हैं.

वरुण धवन के वर्कफ्रेंट की बात करें तो वह जल्द अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म सुई धागा में नजर आने वाले हैं. वरुण और अनुष्का शर्मा की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे फैंस कापी पसंद कर रहे हैं. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा मेक इन इंडिया पर आधारित है.

अनुष्का शर्मा का बदला अंदाज, पति विराट कोहली के बिना कॉफी का उठा रहीं मजा

Sui Dhaaga Trailer Review: आम आदमी की आकांक्षा की उड़ान है वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की सुई धागा का ट्रेलर

Tags

Advertisement