Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लैक्मे फैशन वीक 2018: ब्लू ड्रेस में कंगना रनौत का दिखा ग्लैमरस अंदाज

लैक्मे फैशन वीक 2018: ब्लू ड्रेस में कंगना रनौत का दिखा ग्लैमरस अंदाज

क्वीन कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बूमरंग वीडियो और फोटो शेयर किया हैं. वीडियो में कंगना अपनी आंखों को ऊपर नीचे करती नजर आ रही हैं. वीडियो के अलावा कंगना ने लैक्मे फैशन वीक के फोटो भी शेयर किये हैं. कंगना लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन फैशन डिजाइनर पंकज और निधि के रैंप वॉक किया है

Advertisement
Kangana-Ranaut-Look-Sizzling-in-Blue-dress
  • August 26, 2018 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. क्वीन कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और फोटो शेयर किया हैं. वीडियो में कंगना ब्लू आईशेड लगाये नजर आ रही हैं. कंगना ने बूमरंग वीडियो में आंखें ऊपर नीचे करती नजर आ रही हैं. बता दें कि, कंगना लैक्मे फैशन वीके में कंगना शो स्टोपर बनी हैं. कंगना ने ब्लू ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वह बेहद हॉट नजर आ रही हैं. कंगना का ग्लैमरस लुक काफी पसंद किया जा रहा है. कंगना ने ये वीडियो फैशन वीक पर रैम्प वॉक करने से पहले की है. कंगना वीडियो में रैम्प वॉक से पहले तैयार हो रही हैं.

कंगना ने लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन फैशन डिजाइनर पंकज और निधि के रैंप वॉक किया है. कंगना ने ब्लू स्लीप लैस गाउन पहना हुआ और उसके साथ ब्लू आईमेकअप किया हुआ है. कंगना का अंदाज काफी स्टिनिंग नजर आ रहा है. कंगना की फोटो को फैस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोड़ा, नेहा धूपिया अंगद बेदी, बिपाशा बासु, भी रैंप पर जलवे बिखेरे हैं.

बॉ़लीवुड की क्वीन कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वह राजकुमार रॉव की फिल्म मेंटल है क्या और मणिकर्णिका की शूटिंग में बिजी हैं. कंगना मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई की किरदार निभाने वाली हैं. फिल्म का हाल ही में पहला पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसमें कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आ रही थी.

Kangana Ranaut Blue dress Rules the runway at Lakme Fashion Week 2018 Grand Finale, see photos

https://www.instagram.com/p/Bm6GjO8B9TU/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/Bm6ITkPhpTl/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/Bm6JVZphFsc/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/Bm6TeOhhUH8/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

क्वीन कंगना रनौत ने केरल बाढ पीड़ितों के लिए दान किये 10 लाख रुपये

हवा में लहराती कंगना रनौत की जुल्फों के साथ देखिए उनका गजब का सेक्सी फिगर

https://youtu.be/Fc_qDuXyEKw

Tags

Advertisement