Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lakme Fashion Week 2018: बिग बॉस फेम हिना खान ने लैक्मे फैशन वीक में लगाया चार चांद, ब्लू फ्लोरल स्कर्ट और स्काय ब्लू नॉक टॉप में दिखा फैशन का जलवा

Lakme Fashion Week 2018: बिग बॉस फेम हिना खान ने लैक्मे फैशन वीक में लगाया चार चांद, ब्लू फ्लोरल स्कर्ट और स्काय ब्लू नॉक टॉप में दिखा फैशन का जलवा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान अब Lakme Fashion Week 2018 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने पहुंची. इतनी ही नहीं हिना खान ने लैक्मे फैशन वीक में रैम्प वॉक भी किया है. बता दें कि हिना खान बिग बॉस 11 के घर में टॉप 2 कंटेस्टेंट में रह चुकी हैं. हिना खान बहुत ही जल्द अपने मंगेतर के साथ रियलिटी शो नच बलिए सीजन 8 की स्टेज पर अपनी डांसिंग का जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी.

Advertisement
Lakme Fashion Week 2018 हिना खान
  • February 3, 2018 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिना खान बिग बॉस 11 के टॉप 2 में रह चुकी हैं. हिना खान अब Lakme Fashion Week 2018 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने पहुंची. इतनी ही नहीं हिना खान ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ में रैंप वॉक भी किया. जी हां हिना खान लैक्मे फैशन वीक में रैम्प वॉक करती नजर आई हैं. लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर हिना खान का बहुत ही सुंदर रुप देखने को मिला है.

‘लैक्मे फैशन वीक’ के रैम्प पर हिना खान ब्लू फ्लोरल स्कर्ट और स्काय ब्लू नॉक टॉप पहने नजर आईं. इस ड्रेस में हिना खान किसी खूबसूरत परी से कम नहीं लग रही थी. हिना खान का हॉट और सेक्सी लुक हमेशा ही उनके फैन्स को दीवाना बनाता रहा है. अब ‘लैक्मे फैशन वीक’ के रैम्प पर हिना खान का यह अवतार देखकर उनके चाहने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. ‘लैक्मे फैशन वीक’ में रैम्प वॉक के दौरान हिना खान ने ब्लू फ्लोरल स्कर्ट के साथ कर्ली हेयर कर रखा है और इसी के साथ उनका स्मॉकी आई मेकअप हिना खान को और भी ग्लैमेरस लुक रहा है.

https://www.instagram.com/p/BesVQTkBypI/?hl=en&taken-by=realhinakhan

https://www.instagram.com/p/Besh63Bh_PP/?hl=en&taken-by=realhinakhan

 

बता दें कि हिना खान बिग बॉस 11 के घर की सबसे विवादित कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. हिना खान अपनी पॉपुलेरिटी और फैन्स के प्यार की वजह से बिग बॉस 11 के घर में टॉप 2 में जगह बनाने में भी कामयाब हो पाई थीं लेकिन बिग बॉस 11 की खिताब शिल्पा शिंदे अपने नाम कर गईं. बिग बॉस के बाद से हिना खान की पॉपुलेरिटी और भी बढ़ोत्तरी हुई है. 

बिग बॉस के बाद हिना खान और प्रियांक शर्मा की विकास गुप्ता से हुई अच्छी दोस्ती वीडियो में दिखी इनकी मस्ती

बिग बॉस 11 घर से निकलने के बाद हिना खान लव त्यागी को क्यों थप्पड़ मारना चाहती हैं ?

 

Tags

Advertisement