Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Laila Majnu Trailer: इम्तियाज अली और एकता कपूर की फिल्म लैला मजनू का रोमाटिंक ट्रेलर रिलीज

Laila Majnu Trailer: इम्तियाज अली और एकता कपूर की फिल्म लैला मजनू का रोमाटिंक ट्रेलर रिलीज

Laila Majnu Trailer: एकता कपूर और इम्तियाज अली के बैनर में बनी फिल्म लैला मजनू का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लैला मजनू का ट्रेलर काफी रोमांटिक है. ट्रेलर में लैला मजनू का अमर प्रेम कहानी को इम्तियाज अलि और एकता कपूर ने नये तरिके से पेश किया है. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
laila-majnu-trailer
  • August 7, 2018 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर और इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लैला मजनू का ट्रेलर काफी रोमांटिक है. इस फिल्म से तृप्ति डिमरी, मीर सरवार और अविनाश तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. ट्रेलर में लैला मजनू की रोमांटिक कहानी नजर आ रही है. ट्रेलर में सफेद बर्फ की चादर से ढ़के पहाड़ और नदियां दो प्यार करने वालों की कहानी नजर आ रही है. इम्तियाज अलि फैंस के लिए लैला मजनू की अमर प्रेम कहानी को एक नए रुप में ले कर आ रहे हैं.

बता दें कि, लैला मजनू फिल्म का इससे पहले टीजर रिलीज किया जा चुका है. टीजर में ‘प्यार में पागल. हम हमेशा प्यार में यह ढूंढते हैं कि इसमें क्या पागलपन हो सकता है.’लैला मजनू’ बिल्कुल वैसे ही हैं. लैला मजनू फिल्म को पहली बार क्लासिक लव स्टोरी को पर्दे पर इम्तियाज अली लेकर आ रहे हैं. एक बार फिर प्यार और पागलपन से भरपूर लैला मजनू का प्यार एक बार फिर पर्दे पर नजर आ रहा है. सफेद बर्फ की चादर से ढ़के पहाड़ और नदियां दो प्यार करने वालों की कहानी को इम्तियाज फैंस के सामने ले आए है. लैला मजनू की अमर प्रेम कहानी को इस बार फैंस नए रुप में देख सकेंगे. लैला मजनू फिल्म में इंडस्ट्री के नामी एक्टर्स नहीं हैं.

प्यार कभी भी किसी भी वक्त हो सकता हैं ये लैला मजनू की कहानी को देख फैंस अंदाजा लगा सकते हैं. शादी करने की वजह कई होती हैं, लेकिन प्यार करने की वजह नहीं होती. 21वीं सदी में एकता और इम्तियाज प्यार का नया मतलब समझाने आ रहे है. बॉलीवुड में इससे पहले साल 1976 में ऋषि कपूर और रंजीता स्टार फिल्म लैला मजनू आई थी. लेकिन अब लैला मजनू का नया अंदाज दर्शकों के सामने आ रहा है. लैला मजनू फिल्म 7 सितंबर 2018 को रिलीज होगी.

प्यार और पागलपन से भरपूर लैला मजनू की रिलीज डेट बदली, बुधवार को नहीं होगा ट्रेलर लॉन्च

Laila Majnu Poster: कंबल ओढ़े एक दूसरे की आंखो में खोए लैला मजनू, बुधवार को रिलीज होगा ट्रेलर

Tags

Advertisement