Laila Majnu Review: लैला मजनू रिव्यू हिंदी में इम्तियाज अली और एकता कपूर एक बार फिर दर्शकों के सामने लैला मजनू की क्लासिक लवस्टोरी को बड़े पर्दे पर ले आए है. फिल्म लैला मजनू के जरिए इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे अविनाश तिवारी और तृप्ति दिमरी ने अपनी पहली ही फिल्म में अच्छा काम किया है. लैला मजनू की अमर गाथा को एक बार फिर पर्दे पर निभाना आसान नहीं था लेकिन अपने अपने किरदारों के साथ दोनों ने पूरा न्याय किया है. फिल्म की कहानी कश्मीर में बसी दो ऐसे परिवारों की है जो आपस में लड़ तो रहे हैं लेकिन यहां एक नई प्रेम कहानी का जन्म हुआ है जिसे आखिर तक पाने के लिए दोनों एक दूसरे के लिए जान देने पर भी उतारु है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.लैला मजनू रिव्यू हिंदी में, प्रोड्यूसर डायरेक्टर एकता कपूर और इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. लैला मजनू की अमर गाथा आपने पहले भी किस्से कहानियों में सुनी होगी. कुछ प्रेम कहानियां कभी नहीं मरतीं क्योंकि कुछ प्रेमी अपने प्यार पर कभी हार नहीं मानते. इम्तियाज अली और एकता कपूर की लैला मजनू भी ऐसी ही एक अनन्त प्रेम कहानी है. फिल्म का निर्देशन साजिल अली ने किया है.
कश्मीर की वादियों में बसी कहानी कैस (अविनाश तिवारी) और लैला (त्रिपति दीमरी) के आसपास घूमती है, जिनकी लवस्टोरी कई मुश्किल हालातों में फंसी हुई है. लैला मजनू की क्लासिक कहानी को इस बार इम्तियाज ने नए एंगल से बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है जिसकी कहानी उन्होंने खुद लिखी है. लैला और मजनू का परिवार आपस में लड़ रहा है. फिल्म की खास बात इसके नए चेहरे हैं जिस पर एकता और इम्तियाज ने भरोसा किया है. कैस बट उर्फ मजनूं रोल में अविनाश तिवारी का अभिनय देखने लायक है.
लैला मजनू रिव्यू, उन्हें देखकर दर्शकों को शायद ही ये यकीन हो कि वो पहली बार बड़े पर्दे पर कैमरा फेस कर रहे है. इमोशंस, ड्रामा, रोमांस से भरी लैला मजनू की कहानी में दर्शकों को हर वो रंग मिलने वाले हैं जैसा उन्होंने बचपन में लैला मजनू की कहानी में पढ़ा था. कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है पता लगता है कि लैला और मजनू अलग हो चुके हैं. दोनों एक दूसरे से बिछड़ने का गम सह नहीं पा रहे और आखिर में पागल से हो जाते है.
लेकिन जब दोनों चार साल बाद मिलते हैं तो दो प्रेमियों की एक दूसरे के लिए प्यार और दर्द बंया की करने के इमोंशनं पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से दिखाई गई है. दर्शकों की आंखों में आंसू लाना भी इनकी इस एटरनल लवस्टोरी को एक हिस्सा है. फिल्म में न्यूकमर्स अविनाश तिवारी और तृप्ति दिमरी का अभिनय आपकों पसंद आएगा. फिल्म की कहानी के अंत में क्या लैला मजनू फिर एक हो पाते हैं या नहीं या फिर किस्से कहानियों में जो हमने सुना था कि अंत में दो प्रेमी हमेशा के लिए अलग हो जाते हैं वैसा ही कुछ इस फिल्म में देखने को मिलेगा. इसके लिए आपको थियेटर तक जाना होगा.
लैला मजनू स्टार रेटिंग- 3.5