बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एकता कपूर की फिल्म लैला मजनू शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है. लैला मजनू रिव्यू की बात करें तो हल्की फुल्की कहानी के साथ यह दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब होती है. इम्तियाज अली द्वारा लिखी इस कहानी को देख कर कहा जा सकता है कि कहानी कसी हुई है जो दर्शकों को थिएटर में बांधे रखने में सफल होती है. फिल्म में लीड रोल में अविनाश तिवारी और तृप्ति हैं जो अपनी प्रतिभा को इस फिल्म के जरिए पटल पर रखते हैं.
लैला मजनू फिल्म कहानी
साधारण रोमांस जोनर पर आधारित इस फिल्म में भी दर्शकों को रोमांस देखेगा और एक ऐसी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी जो इन दिनों लंबे समय से नहीं देखी गई हैं. फिल्म कहानी की बात करें तो यह कहानी कैस और लैला की कहानी है जहां कैस को लैला को एक नजर में ही देखकर प्यार करने लगता है. वहीं लैला को भी समय गुजरने के साथ साथ प्यार हो जाता है. कश्मीर पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में मोड़ तब आता है जब छुप छुप करने मिलने वाले प्रेमी जोड़ों को उनके परिवार वाले बिछाड़ देते हैं. बस फिल्म की कहानी यह है कि कैस क्या अपनी जान के बलबूते पर भी लैला को हासिल कर पाता है या नहीं? कहानी का यही अहम मोड़ है जो दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचे ले जा रहा है.
लैला मजनू फिल्म में कहां रह गई कमी
लैला मजनू 2018 फिल्म उन दर्शकों को खूब पसंद आएगी जो हल्की फुल्की प्रेम कहानी देखना पसंद करते हैं. जो लोग एक्शन कम और रोमांस जोनर वाली फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो उनके लिए यह फिल्म परफेक्ट हैं. वहीं यह फिल्म इमोशनली फैंस को जोड़ने में नाकाम सी साबित होती है. इस प्रेम कथा में भी इमोशन्स का तड़का ठीक नाप तोल कर लगता तो यह भी मशहूर लैला मजनू प्रेम कथाओं की तरह अमर होती.
स्टार- 3
लैला मजनू के बाद अब रुपहले पर्दे पर राधा किशन की लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं इम्तियाज अली
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…