Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Laila Majnu Poster: कंबल ओढ़े एक दूसरे की आंखो में खोए लैला मजनू, बुधवार को रिलीज होगा ट्रेलर

Laila Majnu Poster: कंबल ओढ़े एक दूसरे की आंखो में खोए लैला मजनू, बुधवार को रिलीज होगा ट्रेलर

Laila Majnu Poster: इम्तियाज अली और एकता कपूर लैला मजनू की अमर लवस्टोरी को फिर से बड़े पर्दे पर ला रहे है. बुधवार 25 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. फिल्म की स्टार कास्ट को सीक्रेट रखा गया हैं लेकिन फर्स्ट लुक पोस्टर में दोनों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं लेकिन इन्हें पहचानना मुश्किल है. 24 अगस्त को रिलीज हो रही लैला मजनू की कहानी के बारें में एक बार फिर फैंस को प्यार के बारे में जानने को मिलेगा.

Advertisement
imtiaz ali ekta kapoor produced Laila majnu trailer releasing tomorrow
  • July 24, 2018 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर और इम्तियाज अली डायरेक्टर जोड़ी अमर प्रेम कहानी लैला मजनू को वापस लेकर आ रहे है. बुधवार 25 जुलाई को नई लैला मजनू का ट्रेलर रिलीज होगा. 24 अगस्त को रिलीज हो रही लैला मजनू की स्टार कास्ट का अभी कोई ऐलान नहीं हुआ हैं लेकिन फिल्म का टीजर काफी खूबसूरत हैं.

पहाड़, नदियों के बीच दोनों सितारों का एक दूसरे से प्यार करना और लेकिन आखिर में दोनों का मिलन होगा या नहीं ये तो ट्रेलर और फिल्म के आने के बाद ही पता लगेगा. लैला मजनू की अमर प्रेम कहानी को एक बार फिर पर्दे पर दिखाने के लिए टीवी की सोप क्वीन एकता कपूर और रॉकस्टार डायरेक्टर इम्तियाज अली ने पहली बार हाथ मिलाया है.

एक पुरानी प्रेम कहानी को एकता और इम्तियाज इस बार फैंस के सामने कैसे पेश करने वाले हैं इस बात को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. सच्चे प्यार की कहानी और समय के साथ बदलते प्यार को इम्तियाज और एकता कैसे इस बार लैला मजनू के जरिए दिखाएंगे देखना दिलचस्प होगा. लैला मजनू के जरिए एक बार फिर दर्शकों को प्यार के बारे में जानने को मिलेगा.

हर उम्र और पुराने जमाने में प्यार होना तो आम बात थी लेकिन सही बात तो ये है कि प्यार हर जमाने में होता है जो कोई उम्र नहीं देखता. भले ही आज प्यार की परिभाषा बदल गई हो लेकिन इससे जुड़े दो इंसानों के भाव कभी नहीं बदलते.

इम्तियाज अली और एकता कपूर की जोड़ी करवा रही है लैला मजनू की वापसी, पोस्टर के साथ रिलीज डेट का हुआ खुलासा

संजय लीला भंसाली की पद्मावत के लिए एक फ्रेम में नजर आए रोहित शेट्टी, इम्तियाज अली, राजकुमार हिरानी, नितेश तिवारी जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज फिल्ममेकर

Tags

Advertisement