Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Laila Majnu Celebrity Reactions and Audience Reviews: सितारों के दिल को छूती लैला मजनू की रोमांटिक लव स्टोरी

Laila Majnu Celebrity Reactions and Audience Reviews: सितारों के दिल को छूती लैला मजनू की रोमांटिक लव स्टोरी

Laila Majnu Celebrity Reactions and Audience Reviews : लैला मजनूं की अमर प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधने में कामयाब हो रही है. बॉलीवुड सितारें एकताकपूर और इम्तियाज अली के साथ ही फिल्म की लीड स्टार अविनाश तिवारी और तृप्ति दीमरी की भी तारीफ कर रही है. फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिलना शुरु हो गया है.

Advertisement
ekta kapoor imtiaz ali laila majnu social and celebrity reaction live updates
  • September 7, 2018 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता अविनाश तिवारी और तृप्ति दीमरी बॉलीवुड में फिल्म लैला मजनूं के जरिए बॉलीवुड में शुरुआत कर रहे है. लैला मजनू आज शुक्रवार, 7 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो गई है. एकता कपूर और इम्तियाज अली जैसे नामों से जुड़ी हुई इस फिल्म का निर्देशन साजिद अली ने किया है. फिल्म की कहानी बॉलीवुड सितारों को इंप्रेस करने में कामयाब हो रही है. दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आ रही है.

लेकिन नए चेहरों होने की वजह से फिल्म के शुरुआती दिन में 3 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है. लैला मजनू दो प्रेमियों की एक अमर कहानी है जो कभी एक दूसरे से प्यार करना नहीं छोड़ती. लैला मजनू की क्लासिक लवस्टोरी से प्रेरित, इम्तियाज अली ने एक नए ढंग से इसे लिखी है जिसमें दर्शकों को एक नए एंगल के साथ रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलेगा.इसके अलावा, बॉक्स ऑफिस पर मल्टीस्टारर फिल्म पलटन भी रिलीज हो रही है. अनुभवी फिल्म निर्माता जेपी दत्ता की, पल्टन में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, जैकी श्रॉफ, गुरमीत चौधरी, मोनिका गिल और सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ जैसे अभिनेता नजर आएंगे. जेपी दत्ता एक बार फिर वॉर ट्रायलॉजी लेकर दर्शकों के सामने आ गए है. 

Laila Majnu Celebrity Reactions and Audience Reviews :

Laila Majnu Box Office Collection Day 1 Live Updates: कश्मीरी वादियों में मोहब्बत की दास्तान सुनाती लैला मजनूं की कहानी, पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़

Laila Majnu Review: मोबाइल जनरेशन को लैला मजनूं की मोहब्ब्त दिखाती इम्तियाज अली की फिल्म

Tags

Advertisement