Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Laila Majnu Box Office Collection Prediction: लैला मजनू की अमर गाथा 7 सितंबर को होगी रिलीज, पहले दिन कमा सकती है 2 करोड़

Laila Majnu Box Office Collection Prediction: लैला मजनू की अमर गाथा 7 सितंबर को होगी रिलीज, पहले दिन कमा सकती है 2 करोड़

Laila Majnu Box Office Collection Prediction: डायरेक्टर- प्रोड्यूसर जोड़ी एकता कपूर और इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू इस शुक्रवार 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. महज 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के पहले दिन 2 से 3 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है. एक्टर अविनाश तिवारी और त्रिप्ती दीमरी फिल्म लैला मजनू के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है.

Advertisement
ekta kapoor laila majnu box office collection prediction
  • September 5, 2018 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रोड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजून इस शुक्रवार 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. 15 करोड़ के बजट में बनी लैला मजनू की अमर प्रेम कहानी को एक नई लव स्टोरी के साथ एक्टर अविनाश तिवारी और त्रिप्ती दीमरी एक बार फिर बड़े पर्दे के जरिए दर्शकों के सामने लाने वाले है. फिल्म काफी लो बजट में बनी हैं, ऐसे में फिल्म रिलीज के पहले दिन 2-3 करोड़ की कमाई कर सकती है.

एकता कपूर और इम्तियाज अली ने फिल्म में बॉलीवुड के किसी नामी सितारों को चांस देने की बजाय नए चेहरों पर फोकस किया. अब इसका सीधा असर उनकी फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है. अगर दर्शकों को नए लैला मजनू की कहानी पसंद आई तो फिल्म का अच्छा बिजनेस करना तय है. रोमांटिक ड्रामा फिल्म लैला मजनू कश्मीर में रहते है जिनकी लवस्टोरी अपने परिवारों के बीच सामंतीवाद के कारण परेशानियों का सामना करती है.

फिल्म में गानों की भरमार है जिसमें कुछ गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं. पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज मेंं इन गानों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है. फिलहाल फैंस को तो फिल्म की रिलीज का इंतजार है, जो इस नई प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित है.

लैला मजनू के बाद अब रुपहले पर्दे पर राधा किशन की लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं इम्तियाज अली

Laila Majnu Aahista Song: आहिस्ता गाने में लैला मजनू के बीच दिखा बेइंतहा प्यार, अरिजीत सिंह की आवाज ने लगाया चार चांद

Tags

Advertisement