बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. निर्देशक-निर्माता-लेखक इम्तियाज अली और एकता कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म लैला मजनू कल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म लैला मजनूं में अविनाश तिवारी और तृप्ति दीमरी लीड रोल में हैं. अविनाश तिवारी और तृप्ति दीमरी दोनों ही लैला मजनूं से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. साजिद अली के डायरेक्शन में बनी लैला मजनूं ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म समीक्षक गिरीश जौहर ने बताया है कि लैला मजनूं ने पहले दिन सिर्फ 90 लाख रुपए के करीब ही बिजनेस किया है. अनुमान है कि वीकेंड पर दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म के बिजनेस में थोड़ा इजाफा देखा जा सकता है.
फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि लैला मजनूं दूसरे दिन 1 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है. दरअसल, शनिवार को वीकेंड होने की वजह से दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बढोत्तरी हो सकती है. लैला मजनूं को प्रोड्यूस एकता कपूर, शोभा कपूर और प्रीति अली ने मिलकर किया है.जब वी मेट जैसी रोमांटिक फिल्म बना चुके डायरेक्टर इम्तियाज अली ने खुद इसकी कहानी लिखी है. फिल्म लैला मजनूं के जरिए नए चेहरों ने बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं जिस वजह से फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के साथ हुई है.
बता दें फिल्म लैला मजनूं की कहानी कश्मीर में बसी दो युवा की कहानी है जिनके परिवार के बीच आपस में लड़ाई चल रही है. इसी बीच कैस बट (अविनाश तिवारी) और लैला (तृप्ति दीमरी) को एक दूसरे से प्यार होता है लेकिन इनकी ये प्रेम कहानी इतनी भी आसन नहीं है. परिवार के बीच मतभेदो की वजह से एक दूसरे से अलग होना इनके लिए आसान नहीं है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…