Laila Majnu Box Office Collection Day 2 Live Update: एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी और इम्तियाज अली द्वारा लिखी लैला मजनू की अमर कहानी कल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म लैला मजनू पहले दिन सिर्फ करीब 90 लाखका ही बिजनेस कर पाई है. फिल्म में दो नए चेहरे अविनाश तिवारी और तृप्ति दीमरी लैला मजनू के किरदार में नजर आ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे दिन लैला मजनू की कमाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. निर्देशक-निर्माता-लेखक इम्तियाज अली और एकता कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म लैला मजनू कल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म लैला मजनूं में अविनाश तिवारी और तृप्ति दीमरी लीड रोल में हैं. अविनाश तिवारी और तृप्ति दीमरी दोनों ही लैला मजनूं से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. साजिद अली के डायरेक्शन में बनी लैला मजनूं ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म समीक्षक गिरीश जौहर ने बताया है कि लैला मजनूं ने पहले दिन सिर्फ 90 लाख रुपए के करीब ही बिजनेस किया है. अनुमान है कि वीकेंड पर दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म के बिजनेस में थोड़ा इजाफा देखा जा सकता है.
फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि लैला मजनूं दूसरे दिन 1 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है. दरअसल, शनिवार को वीकेंड होने की वजह से दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बढोत्तरी हो सकती है. लैला मजनूं को प्रोड्यूस एकता कपूर, शोभा कपूर और प्रीति अली ने मिलकर किया है.जब वी मेट जैसी रोमांटिक फिल्म बना चुके डायरेक्टर इम्तियाज अली ने खुद इसकी कहानी लिखी है. फिल्म लैला मजनूं के जरिए नए चेहरों ने बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं जिस वजह से फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के साथ हुई है.
बता दें फिल्म लैला मजनूं की कहानी कश्मीर में बसी दो युवा की कहानी है जिनके परिवार के बीच आपस में लड़ाई चल रही है. इसी बीच कैस बट (अविनाश तिवारी) और लैला (तृप्ति दीमरी) को एक दूसरे से प्यार होता है लेकिन इनकी ये प्रेम कहानी इतनी भी आसन नहीं है. परिवार के बीच मतभेदो की वजह से एक दूसरे से अलग होना इनके लिए आसान नहीं है.