मुंबई: सनी देओल ने 2023 में ‘गदर 2’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह फिल्म वर्ल्डवाइड 686 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब सनी देओल एक बार फिर बड़ी तैयारी में हैं। उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से एक है ‘लाहौर 1947’। यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन तले बन रही है और इसे राजकुमार संतोषी निर्देशित कर रहे हैं। इसी बीच चर्चा हो रही है कि सनी देओल की लाहौर 1947 और ऋतिक रोशन की वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हो सकती है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘लाहौर 1947’ फिलहाल एडिटिंग स्टेज में है। जानकारी के मुताबिक, आमिर खान इसे अगस्त 2025 में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि आमिर मानते हैं कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास फिल्म रिलीज करने से हॉलिडे सीजन का फायदा मिलेगा। फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए इसकी थीम स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज्यादा प्रभावी हो सकती है।
इसके साथ ही खबर है कि फिल्म की फाइनल रिलीज डेट एडिटिंग के बाद तय होगी। मेकर्स इस पर विचार कर रहे हैं कि फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाए। हालांकि, अगर ऐसा होता है, तो इसका सीधा मुकाबला ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ से हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2025 में ‘वॉर 2’ की रिलीज पहले से ही तय है। यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे।
वहीं अगर ‘लाहौर 1947’ और ‘वॉर 2’ का क्लैश होता है, तो यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला होगा। अब देखना होगा कि मेकर्स ‘लाहौर 1947’ की रिलीज डेट को लेकर क्या निर्णय लेते हैं।
ये भी पढ़ें: जयदीप अहलावत फिर मचाएंगे धमाल, पाताल लोक का जल्द ही आ सीजन 2
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में सख्त लहजे में कहा था कि बांग्लादेश को…
2025 के वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस टीम ने एक 16 साल की युवा…
आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी…
मालूम हो कि 12 साल पहले प्रयागराज में हुए कुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ…
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन की नीलामी का आयोजन बेंगलुरू में हो रहा…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं का ऐसा…