अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का जयपुर में निधन हो गया. 60 साल के श्रीवल्लभ कई दिनों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरेलिसिस से जूंझ रहे थे, जानकारी के मुताबिक जयपुर में उन्होंने आखिरी सांसे ली. आपको बता दें लगान में श्रीवल्लभ ने ईश्वर काका की भूमिका निभाई थी, इसके अलावा उन्होंने केतन मेहता की फिल्म सरदार में मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका निभा चुके हैं. बताया जा रहा है कि कई सालों वो हाई ब्लड प्रेशर और पैरालिसिस के शिकार थे.
मुंबई: आमिर खान की फिल्म लगान से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का जयपुर में निधन हो गया. 60 साल के श्रीवल्लभ कई दिनों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरेलिसिस से जूंझ रहे थे, जानकारी के मुताबिक जयपुर में उन्होंने आखिरी सांसे ली.
आपको बता दें लगान में श्रीवल्लभ ईश्वर काका की भूमिका निभाई थी इसके अलावा उन्होंने केतन मेहता की फिल्म सरदार में मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका निभा चुके हैं. बताया जा रहा है कि कई सालों वो हाई ब्लड प्रेशर और पैरालिसिस के शिकार थे जिस कारण वो अस्पातल में काफी समय से भर्ती थे, जानकारी के मुताबिक वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर में पिछले दो साल से रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह साढ़े नौ बजे उनका निधन हुआ. बीमारी के चलते उनके परिवार को काफी समस्याएं झेलनी पड़ी उन्हें कई बार मकान तक बदलने पड़े थे. हालांकि कठिन समय में अभिनेता आमिर खान ने उनकी मदद की. आमिर श्रीवल्लभ व्यास के लिए के लिए आर्थिक मदद भी की.
अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. साथ ही वो थिएटर भी किया करते थे. उन्होंने हिंदी के अलावा भी कई भाषाओं में काम किया है. 2008 में उनकी गुजरात में एक फिल्म की शूटिंग करते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद से वो लगातार बीमार चल रहे थे. इस कारण उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया ले लिया था.
बिग बॉस 11 में अय्यारी की टीम मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की सलमान खान के साथ जमकर मस्ती
https://www.youtube.com/watch?v=RskUCE8OkmE