• होम
  • मनोरंजन
  • Laapataa Ladies: ‘लापता लेडीज’ पर लगा चोरी का आरोप, विदेशी शॉर्ट फिल्म से मिलती है कहानी

Laapataa Ladies: ‘लापता लेडीज’ पर लगा चोरी का आरोप, विदेशी शॉर्ट फिल्म से मिलती है कहानी

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है. साल 2024 में रिलीज हुई यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी और संवेदनशील प्रस्तुति के लिए दर्शकों की तारीफ बटोर चुकी है. भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुनी गई इस फिल्म पर अब कहानी चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है.

Aamir khan
inkhbar News
  • April 1, 2025 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

Laapataa Ladies: किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है. साल 2024 में रिलीज हुई यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी और संवेदनशील प्रस्तुति के लिए दर्शकों की तारीफ बटोर चुकी है. भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुनी गई इस फिल्म पर अब कहानी चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों में दावा किया जा रहा है कि फिल्म का मूल आधार 2019 की विदेशी शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ से लिया गया है. इससे पहले भी फिल्म पर इसी तरह के आरोप लग चुके हैं.

‘लापता लेडीज’ की कहानी पर सवाल

‘लापता लेडीज’ दो नवविवाहित दुल्हनों की कहानी है जो ट्रेन में सफर के दौरान घूंघट की वजह से आपस में बदल जाती हैं. यह फिल्म न केवल एक मनोरंजक कॉमेडी है बल्कि महिलाओं की पहचान और सामाजिक रूढ़ियों पर गहरी टिप्पणी भी करती है. फिल्म को इसके संदेश और किरदारों की गहराई के लिए खूब सराहा गया. हालांकि अब इसकी मौलिकता पर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स और रेडिट पर कई पोस्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म का कथानक ‘बुर्का सिटी’ से मिलता-जुलता है.

‘बुर्का सिटी’ क्या है?

‘बुर्का सिटी’ 2019 में रिलीज हुई एक 19 मिनट की फ्रेंच-अरेबिक शॉर्ट फिल्म है. जिसे फैब्रिस ब्रैक ने निर्देशित किया था. यह फिल्म मिडिल ईस्ट की पृष्ठभूमि पर आधारित एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी है. इसमें एक नवविवाहित पुरुष अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए परेशान हो जाता है. जब उसकी पत्नी एक दूसरी बुर्का पहने महिला से बदल जाती है. कहानी में बुर्के के कारण पहचान में होने वाली गफलत को हास्य के साथ पेश किया गया है जो सामाजिक मानदंडों पर सवाल उठाती है. कई यूजर्स का कहना है कि ‘लापता लेडीज’ में घूंघट को बुर्के की जगह इस्तेमाल किया गया लेकिन थीम और संदेश लगभग एक जैसा है.

पहले भी विवाद में रही फिल्म

यह पहली बार नहीं है जब ‘लापता लेडीज’ पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगा है. रिलीज के समय फिल्म निर्माता और अभिनेता अनंत महादेवन ने दावा किया था कि यह फिल्म उनकी 1999 की टेलीफिल्म ‘घूंघट के पट खोल’ से प्रेरित है. अनंत के मुताबिक उनकी फिल्म में भी दो दुल्हनों के बदलने और अपनी पहचान खोजने की कहानी थी. उस वक्त भी किरण राव और निर्माता आमिर खान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अब ‘बुर्का सिटी’ के साथ तुलना ने विवाद को और हवा दे दी है.

मेकर्स की चुप्पी

किरण राव और आमिर खान ने अभी तक इन नए आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है. पहले अनंत महादेवन के आरोपों पर भी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. फिल्म के लेखक बिप्लब गोस्वामी ने पहले दावा किया था कि उनकी कहानी पूरी तरह मौलिक है और इसे 2018 में सिनेस्टान इंडिया स्टोरीटेलर्स कॉन्टेस्ट में पुरस्कृत किया गया था.

यह भी पढ़ें- ‘यह जीवन का अपमान है’, Studio Ghibli के फाउंडर मियाजाकी हयाओ ने AI जनरेटेड तस्वीरों पर क्यों उठाए सवाल?