Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Laapata Ladies Trailer: ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, मिला स्टैंडिंग ओवेशन

Laapata Ladies Trailer: ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, मिला स्टैंडिंग ओवेशन

नई दिल्ली: आमिरआमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब ट्रेलर ने उनकी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और रवि किशन स्टारर(Laapata Ladies Trailer) फिल्म का ट्रेलर […]

Advertisement
Laapata Ladies Trailer
  • January 24, 2024 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: आमिरआमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब ट्रेलर ने उनकी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और रवि किशन स्टारर(Laapata Ladies Trailer) फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है।

साल 2024 यानि कि इसी साल 1 मार्च को लापता लेडीज थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। वहीं किरण राव ने अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, इसमें उन्होंने लिखा कि घूंघट उठ चुका है #LaapataaLadies का ट्रेलर आ गया है! बीएमएस ऑफर का फायदा उठाने के लिए अभी अपने टिकट प्री-बुक करें।

बेहद मजेदार है कहानी

कहानी की बात करें तो ‘लापता लेडीज’ की ये दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर की शुरुआत दुल्हन के गृह प्रवेश से होती है पर घूंघट उठाते ही पता चलता है कि दूल्हा गलत दुल्हन को घर ले आया है। इसके बाद वह अपने एक दोस्त के साथ पुलिस स्टेशन में अपनी लापता पत्नी की रिपोर्ट कराता है और फिल्म में एक्टर रवि किशन ने पुलिसवाले का रोल निभाया है। वे खोई हुई दुल्हन को ढूंढने के साथ-साथ गृह प्रवेश(Laapata Ladies Trailer) करने वाली दुल्हन की भी छानबीन करते नजर आने वाले हैं।

टआईएफएफ में मिला स्टैंडिंग ओवेशन

जानकारी दे दें कि बिप्लब गोस्वामी की एक कहानी पर बेस्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ की 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में स्क्रीनिंग हो चुकी है। इस दौरान लापता लेडीज को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल के अलावा छाया कदम, प्रतिभा रांटा और रवि किशन का अहम किरदार है।

ALSO READ:-

Advertisement