मुंबई: एक्टर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा ‘ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इन दोनों फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार से काफी आगे हैं। ‘लाल सिंह चड्डा ‘ ने एडवांस बुकिंग से […]
मुंबई: एक्टर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा ‘ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इन दोनों फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार से काफी आगे हैं। ‘लाल सिंह चड्डा ‘ ने एडवांस बुकिंग से 5 दिन में अब तक 12 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं ‘रक्षाबंधन’ 5 दिन में सिर्फ 5 करोड़ रुपए तक का ही कलेक्शन कर पाई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘लाल सिंह चड्डा’ और ‘रक्षा बंधन’ की एडवांस बुकिंग 5 अगस्त से शुरू हुई थी। 5 दिन में अब तक ‘लाल सिंह चड्डा’ ने एडवांस बुकिंग से 12 करोड़ से ज्यादा और ‘रक्षाबंधन’ ने करीब 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। अभी दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के लिए एक दिन (10 अगस्त) अभी बाकी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ की एडवांस बुकिंग 5 अगस्त से शुरू हुई थी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ पहले और दूसरे दिन एडवांस बुकिंग के मामले में ‘रक्षाबंधन’ से आगे निकल गई है। आमिर की फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से करीब 1.50 करोड़ और अक्षय की फिल्म ने 1.34 करोड़ रुपए की कमाई की।
दूसरे दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने एडवांस बुकिंग से 6.50 करोड़ और ‘रक्षाबंधन’ ने 1.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस हिसाब से 2 दिन में अब तक ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने एडवांस बुकिंग से 8 करोड़ और ‘रक्षाबंधन’ ने 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। पहले दिन ‘लाल सिंह चड्डा ‘ के 22 हजार टिकट्स और रक्षाबंधन के 13 हजार से ज्यादा टिकट्स बिके थे। अभी दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के लिए 4 दिन बाकी हैं।
ट्रे़ड एनालिस्टों का मानना है कि ओपनिंग डे यानी पहले दिन ‘लाल सिंह चड्डा’ और ‘रक्षाबंधन’ दोनों फिल्मों का 22-25 करोड़ रुपए का कंबाइन बिजनेस हो सकता है। अब देखना यह होगा कि इस बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश में दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बाजी मारती है। 180 करोड़ के बजट में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। वहीं 70 करोड़ के बजट में बनी ‘रक्षाबंधन’ को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत भी मुख्य किरदारों में दिखेंगे।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना