मुंबई: आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तीसरे दिन मामूली ग्रोथ नजर आई। दूसरे दिन (शुक्रवार) की तुलना में तीसरे दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बिजनेस में 20% और ‘रक्षा बंधन’ के कलेक्शन में 10% की ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि, दोनों फिल्मों के पहले दिन के बिजनेस की तुलना में तीसरे दिन का कलेक्शन काफी कम रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 180 करोड़ के बजट में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने तीसरे दिन (शनिवार) करीब 8.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे दिन 7.26 करोड़ और पहले दिन 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से फिल्म ने 3 दिन में इंडिया से अब तक 27.71 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
वहीं 70 करोड़ के बजट में बनी ‘रक्षा बंधन’ ने तीसरे दिन करीब 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे दिन 6.4 करोड़ और पहले दिन 8.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से फिल्म ने 3 दिन में इंडिया से अब तक 21.6 करोड़ रुपए की कमाई की है।
बता दें कि लाल सिंह चढ्ढा अमेरिकी ड्रामा फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। गंप साल 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान सरदार का रोल कर रहे हैं और करीना कपूर सरदारनी का। दक्षिण फिल्मों के स्टार नागा चैतन्य ने भी लाल सिंह चढ्ढा से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है।
गौरतलब है कि लाल सिंह चढ्ढा और रक्षाबंधन का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है। ट्विटर पर बायकॉट लाल सिंह चढ्ढा ट्रेंड और रक्षाबंधन कर रहा है। विरोध और बायकॉट के बीच आखिरकार 11 अगस्त को आमिर की फिल्म देशभर में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हो गई।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…