मुंबई: आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चार साल बाद पर्दे पर अपने फेवरेट स्टार को देख फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर फर्स्ट शो देखने वालों ने अपने रिव्यू देने भी शुरू कर दिए हैं। ज्यादातर फैंस को आमिर खान की ये फिल्म पसंद आई हैं और वो उनकी एक्टिंग की जमकर सरहाना भी कर रहे हैं। इस फिल्म में जो सरप्राइज एलिमेंट है वो हैं शाहरुख खान का कैमियो।
विदेशी मीडिया में लाल सिंह चड्ढा को टॉम हैंक्स अभिनीत फिल्म फॉरेस्ट गंप का ‘बेहतर संस्करण’ बताया गया है। तो वहीं सिनेमाघरों में आमिर खान का अभिनय देख उनकी तारीफ करने वालों की लिस्ट काफी लंबी है ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आमिर खान दर्शकों के दिलों पर एक बार फिर अपना जादू चलाने में सफल रहे हैं। आमिर के साथ-साथ फिल्म में कैमियो करके शाह रुख खान भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
आमिर ने कहा था, ‘शाहरुख मेरे अच्छे मित्र हैं। जब मैंने उनसे कहा कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति की जरुरत है, जो इंडिया में अमेरिका के एल्विस (प्रेस्ली) की तरह हो। भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार हो। यही कारण है कि मैं आपके पास आया हूं। यही बात सुनकर उन्होंने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी।’
आमिर खान ने बताया था कि इस फिल्म को बनाने में करीब 14 साल लगे हैं। इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, ‘हां, इसमें फिल्म को बनने में काफी समय लगा। कुल मिलाकर बात करें तो 14 साल। फिल्म के लिए राइट्स हासिल करने में ही लगभग 8 से 9 साल का समय लग गया। बता दें ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…