मुंबई: आमिर खान-स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर खान और मोना सिंह भी लीड रोल में नजर आए थे। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। फिल्म की कमाई अच्छी नहीं रही। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड और खराब रिव्यू के कारण फिल्म की कमाई पर बहुत फर्क पड़ा। ये फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींच ही नहीं पाई। दर्शक मूवी हॉल ना जाकर इसकी ओटीटी रिलीज का वेट कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए अब अच्छी खबर है। लाल सिंह चड्ढा की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है।
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ को सिनेमा रिलीज के 6 महीने बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। हालांकि, खराब परफॉर्मेंस के चलते मेकर्स ने इसे जल्द रिलीज करने का निर्णय लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब लाल सिंह चड्ढा 20 अक्टूबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स ने 2 महीने के वेटिंग पीरियड को फॉलो किया है। इसके साथ ही साफ हो गया है कि तमाम विवादों के बावजूद आमिर खान ने नेटफ्लिक्स के साथ डील पक्की कर ली है।
बता दें कि पहले खबर आई थी कि आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ की मांग रखी थी। नेटफ्लिक्स उन्हें 80 से 90 करोड़ के बीच ऑफर किया था पर आमिर खान मान नहीं रहे थे। बता दें कि हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया है। रिलीज के अगले दिन से ही कई जगह दर्शक ना मिलने के कारण सिनेमाघर मालिकों को इसके शोज भी कैंसिल करने पड़े।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…