नई दिल्ली : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने भले ही भारत में अच्छी कमाई ना की हो लेकिन इस फिल्म ने पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा ली है. इसका सबूत हाल ही की रिपोर्ट्स बताती हैं जहाँ आमिर खान की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में आलिया भट्ट की गंगूबाई को भी […]
नई दिल्ली : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने भले ही भारत में अच्छी कमाई ना की हो लेकिन इस फिल्म ने पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा ली है. इसका सबूत हाल ही की रिपोर्ट्स बताती हैं जहाँ आमिर खान की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में आलिया भट्ट की गंगूबाई को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए बताते हैं कितनी कमाई की है.
भारत में बुरी तरह से फ्लॉप हो जाने के बाद अब आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को इंटरनेशनल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने अभी से अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज़ कर लिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कमाई के मामले में लाल सिंह चड्ढा ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को भी पीछे छोड़ दिया है.
हाल ही की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी साल 2022 में इंटरनेशनल मार्केट में आई थी जहां इस साल कि सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. मगर इस फिल्म की कमाई अब लाल सिंह चड्ढा से पिछड़ गई है. इस साल इंटरनेशनल मार्केट में शानदार कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म अब आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा है.
जानकारी के अनुसार आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी ने इंटरनेशनल मार्केट में 7.47 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था वहीं आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने 7.5 मिलियन डॉलर का बिजनेस अपने नाम किया है. वहीं एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी आरआरआर ने इस लिस्ट में भारतीय फिल्मों में सबसे ऊपर है. जहां फिल्म ने 20 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था. इससे एक बात तो साफ़ है कि आमिर खान की फिल्म के लॉ कलेक्शन के लिए बॉयकॉट ट्रेंड भी जिम्मेदार था. आपको बता दें, आमिर खान की यह फिल्म हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म द फारेस्ट गंप का ऑफिसियल हिंदी रीमेक थी जो भारत में फेल हो गई.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार