मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार, सार्वजनिक अवकाश और धुआंधार प्रमोशन… इसके बाद भी अगर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो जाएं तो सदमा लगना स्वाभाविक है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की इतनी खराब हालत पहले कभी नहीं हुई है। फ्लॉप की मार से जूझ रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लाल सिंह चड्ढा और […]
मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार, सार्वजनिक अवकाश और धुआंधार प्रमोशन… इसके बाद भी अगर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो जाएं तो सदमा लगना स्वाभाविक है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की इतनी खराब हालत पहले कभी नहीं हुई है। फ्लॉप की मार से जूझ रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन से भारी उम्मीदें थीं।
फिल्म के बॉयकॉट की अपीलों और विरोध के बावजूद कहीं ना कहीं उम्मीद थी कि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेंगी। बॉलीवुड की रुकी हुई गाड़ी अचानक से आगे बढ़ जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। रक्षा बंधन के दिन रिलीज हुईं दोनों फिल्मों की ओपनिंग इन फिल्मों के कद और रुतबे के हिसाब से बेहद मामूली है।
पहले बात करते हैं आमिर खान की लाल सिंह की, जिसने 11.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। लाल सिंह चड्ढा टीम के मुताबिक, यह आंकड़े सिर्फ हिंदी बेल्ट से आये हैं। दक्षिण भारतीय मार्केट के कलेक्शंस आना अभी बाकी है।
आमिर खान ने बताया था कि इस फिल्म को बनाने में करीब 14 साल लगे हैं। इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, ‘हां, इसमें फिल्म को बनने में काफी समय लगा। कुल मिलाकर बात करें तो 14 साल। फिल्म के लिए राइट्स हासिल करने में ही लगभग 8 से 9 साल का समय लग गया। बता दें ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है।
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा ‘ में आमिर के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 11 अगस्त को 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। इस फिल्म से आमिर बॉलीवुड में चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ थी जो 2018 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना