नई दिल्ली : इन दिनों आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा का हर ओर जमकर विरोध किया जा रहा है. ये विरोध आमिर खान से जुड़े कुछ विवादों को लेकर है. जहां हाल ही में अभिनेता ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जहाँ लोग सोशल मीडिया पर आमिर खान से काफी इंप्रेस नज़र आ रहे हैं.
इस समय आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा उनके हेटर्स के निशाने पर है. आमिर खान की फिल्म का बॉयकॉट किया जा रहा है. लेकिन बीते दो दिनों से जहां आमिर खान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे थे अब उनकी एक क्लिप को देखने के बाद लोग उनका साथ देते नज़र आ रहे हैं. दरअसल इस क्लिप में आमिर खान को सेना की ट्रेनिंग करते देखा जा सकता है. जिसे देखने के बाद लोगों की राय आमिर खान को लेकर बदलने लगी है.
ये वीडियो उनकी फिल्म से जुड़ा हुआ है जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. लोग आमिर खान की एक्टिंग के मुरीद होते भी नज़र आ रहे हैं. ये क्लिप केवल 20 सेकंड का है जिसमें आमिर खान को भारतीय सेना की जबरदस्त ट्रेनिंग लेते देखा जा सकता है. अभिनेता ने इसमें शानदार एक्टिंग की है. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में आमिर की फिल्म और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- हम इस अमेजिंग फिल्म को देखने के लिए बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं. लव यू आमिर. जय हिंद. एक दूसरे यूजर ने लिखा- लव यू आमिर खान…ग्रेट एक्टर.
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरोध का कारण आमिर खान और करीना कपूर द्वारा दिया गया एक पुराना स्टेटमेंट है। अपने इस बयान में आमिर ने कहा था कि शिवलिंग पर दूध चढ़ाना बेकार है इससे बेहतर होगा की लोग गरीबों को भोजन कराए। वहीं करीना कपूर ने कहा था कि आप हमारी फिल्मे मत देखिए हम किसी से जबरदस्ती नहीं करते। आमिर और करीना के इसी स्टेटमेंट के कारण उनकी फिल्म लाल सिंग चड्ढा का विरोध किया जा रहा है। दरअसल लोगों ने आमिर खान और करीना कपूर के कुछ पुराने बयान खोज निकाले। इनको लेकर ही लोग उनकी फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…