मुंबई: करीना कपूर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ट्विटर पर न होने की वजह बताई है। साथ ही उन्होंने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने पर भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्हें ऐसे लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
करीना कहती हैं, ‘हर दिन, कुछ न कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिसके लिए हमें ट्रोल किया जाता हैं। इसलिए मुझे ट्विटर पर रहना पसंद नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि ये उन लोगों के लिए है जो सिर्फ अपनी भड़ास निकालना चाहते हैं। मैं अपने बच्चों, परिवार और काम में बहुत व्यस्त हूं। मेरे पास इसके लिए वक्त नहीं है।’
करीना फॉरेस्ट गंप के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘कोई शख्स जो शायद अंग्रेजी नहीं बोल सकता है, वो फिल्म देखने तो आएगा ही। ये स्टोरी के लिए उनका प्यार है, जो उन्हें ट्रेलर से पता चला है, न कि इसलिए कि ये एक हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी डब किया गया है ताकि लोग इसे अपनी भाषा में देखने आए। और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। दुनिया में हर किसी ने फॉरेस्ट गंप नहीं देखी है।’
ट्रे़ड एनालिस्टों का मानना है कि ओपनिंग डे यानी पहले दिन ‘लाल सिंह चड्डा’ और ‘रक्षाबंधन’ दोनों फिल्मों का 22-25 करोड़ रुपए का कंबाइन बिजनेस हो सकता है। अब देखना यह होगा कि इस बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश में दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बाजी मारती है। 180 करोड़ के बजट में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। वहीं 70 करोड़ के बजट में बनी ‘रक्षाबंधन’ को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत भी मुख्य किरदारों में दिखेंगे।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…