मुंबई: बॉलीवुड के लिए यह साल काफी बुरा रहा है। एक-एक करके इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है। बच्चन पांडे, रनवे 34, सत्यमेव जयते 2, सम्राट पृथ्वीराज और जाने कितने ही नाम इस लिस्ट में शुमार हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा इस लिस्ट […]
मुंबई: बॉलीवुड के लिए यह साल काफी बुरा रहा है। एक-एक करके इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है। बच्चन पांडे, रनवे 34, सत्यमेव जयते 2, सम्राट पृथ्वीराज और जाने कितने ही नाम इस लिस्ट में शुमार हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। लाल सिंह चड्ढा को सिनेमाघरों में आए 15 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म की कमाई अब तो घटकर लाखों में आ गई है। इस फिल्म के साथ आमिर खान ने चार साल बाद स्क्रीन पर वापसी की लेकिन दर्शकों को उनकी ये एंट्री ज्यादा खास पसंद नहीं आई।
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन मात्र 55 लाख रुपए की कमाई की है। वहीं अगर ऑक्यूपेंसी की बात करें तो 25 अगस्त को ‘लाल सिंह चड्ढा’ को देखने के लिए 7.52 प्रतिशत लोग ही सिनेमाघर पहुंचे थे। टीओआई के मुताबिक फिल्म ने अब तक 58.73 करोड़ का कुल कलेक्शन किया है। मतलब आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 15 दिनों में 60 करोड़ का भी आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो लाल सिंह चड्ढा का हाल अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से भी बुरा है।
सम्राट पृथ्वीराज’ ने पहले हफ्ते में 55. 05 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे हफ्ते में इसने कुल 66 करोड़ का कलेक्शन किया था। तो वहीं लाल सिंह चड्ढा अपने दूसरे हफ्ते में 59 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई। सम्राट पृथ्वीराज इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार है, तो लाल सिंह चड्ढा इससे कम कमाई करके भला पीछे कैसे रहती। आमिर के करियर की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने तो पहले दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बना दिया था।
वैसे इस साल फ्लॉप होने वाले आमिर खान पहले स्टार नहीं है। फ्लॉप स्टार्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का भी है। इस साल अक्षय की तीन फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई हैं। पहली बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और अभी ताजी-ताजी रक्षाबंधन, इस लिस्ट में शामिल हुई है। इसके अलावा अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, कंगना रनोट का नाम भी सुपर फ्लॉप फिल्म देने वालों में से एक है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना