नई दिल्ली : अक्षय कुमार की रक्षाबंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा दोनों ही अब थिएटर में आ चुकी हैं. हालांकी रिलीज़ से पहले दोनों फिल्मों को लेकर जितना शोर सुनाई दे रहा था थिएटर्स में उतनी ही शांति है. जी हां! दोनों ही सुपर स्टार्स के हजारों शोज को रिलीज़ के दूसरे ही दिन इसलिए कैंसिल करना पड़ रहा है क्योंकि दर्शक फिल्मों को देखने के लिए पहुंचे ही नहीं हैं. आइये बताते हैं कितनी रही दोनों फिल्मों की कमाई और कितने शोज हुए कैंसिल.
11 अगस्त को आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन दोनों ही रिलीज़ हो गई. दोनों फिल्मों को बड़े स्तर पर रिलीज़ किया गया. जहां लाल सिंह चड्ढा को देश भर में करीब 5000 स्क्रीन्स मिलीं वहीं अक्षय कुमार की रक्षाबंधन को देश भर के सिनेमा घरों में से करीब 4000 स्क्रीन्स मिली थीं. हालांकि शोज शुरू होने के दूसरे ही दिन दोनों फिल्मों की स्क्रीन्स को घटाने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो देशभर में आमिर खान की फिल्म के 1300 शो और अक्षय कुमार की फिल्म के 1000 शो घटा दिए गए हैं. खबर है की दर्शक फिल्मों को देखने के लिए पहुँच ही नहीं रहे हैं. इसलिए दोनों फिल्म्स के शोज को कैंसिल करना पड़ा. एक और रिपोर्ट में ये दावा क्या गया है कि शुक्रवार को भी दोनों फिल्मों के कई शोज को कैंसिल किया गया था.
कमाई की बात करें, तो आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने रिलीज के पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये अपने नाम किये तो वहीं दूसरे दिन बिज़नेस में 35 से 40% का ड्रॉप देखा गया. अब तक फिल्म ने 18 से 18.50 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है.
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की कमाई में भी गिरावट देखने को मिली. पहले दिन फिल्म ने 8.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था लेकिन दूसरे दिन फिल्म का बिज़नेस 6.40 करोड़ रुपये तक आ गिरा. बता दें, दोनों ही फिल्मों का रिलीज़ से पहले बॉयकॉट देखने को मिला था जहां आमिर खान की फिल्म का अधिक विरोध किया गया. इसी विरोध के बीच फिल्में रिलीज़ भी हुईं और अब कमाई की स्थिति सभी के सामने हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…