मुंबई: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा की रिलीज में बस दो दिन बाकी हैं। 11 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। आमिर ने फिल्म का तूफानी प्रचार किया है और इसी सिलसिले में मंगलवार को वो दिल्ली भी पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर ने फिल्म के खिलाफ चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर भी अपनी राय रखी है। आमिर ने साफ कहा कि अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो वो उनके इस निर्णय का सम्मान करते हैं।
आमिर ने कहा- अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो मुझे इस बात का बहुत अफ़सोस है और मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो मैं उस बात का सम्मान करूंगा। क्या कर सकते हैं? लेकिन, मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर्स में मेरी फिल्म देखें। फिल्म बनाने में बड़ी मेहनत लगी है। इस फिल्म में सिर्फ मैं नहीं हूं। एक फिल्म सैकड़ों लोगों की मेहनत से बनाई जाती है। उम्मीद है कि लोग को ये पसंद आएगी।
दिल्ली विजिट के दौरान आमिर खान ने नेशनल वॉर मैमोरियल का भी दौरा किया। उनके साथ मोना सिंह भी मौजूद थीं, जो लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान की मां का अभिनय करेंगी। मोना खुद भी सैन्य परिवार से नाता रखती हैं। उनके पिता जसबीर सिंह भारतीय सेना में कर्नल रह चुके थे। आमिर ने शहीदों को नमन करने के साथ जवानों से मुलाकात भी की। लाल सिंह चड्डा में आमिर खान एक फौजी के किरदार में भी नजर आएंगे।
आमिर खान ने बताया था कि इस फिल्म को बनाने में करीब 14 साल लगे हैं। इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, ‘हां, इसमें फिल्म को बनने में काफी समय लगा। कुल मिलाकर बात करें तो 14 साल। फिल्म के लिए राइट्स हासिल करने में ही लगभग 8 से 9 साल का समय लग गया। बता दें ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है।
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 11 अगस्त को 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म से आमिर बॉलीवुड में चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ थी जो 2018 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…