Advertisement

लाल सिंह चड्डा: फिल्म के लिए करीना को देना पड़ा था ऑडिशन, शेयर किए मजेदार किस्से

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपने रोल के लिए ऑडिशन दिया था। साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह की न्यूड फोटोज पर भी अपना रिएक्शन दिया है। […]

Advertisement
लाल सिंह चड्डा: फिल्म के लिए करीना को देना पड़ा था ऑडिशन, शेयर किए मजेदार किस्से
  • July 31, 2022 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपने रोल के लिए ऑडिशन दिया था। साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह की न्यूड फोटोज पर भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है लोगों के पास कोई काम नहीं है। इस कारण से वो इस पर बात कर रहे हैं।

करीना को 4 घंटे का दिया था नरेशन

करीना कहती हैं, ‘आमिर उस तरह काम नहीं करते हैं। वो कभी ये नहीं कहते कि ये मेरी फिल्म है तो करो। वो हमेशा कहते हैं कि सबसे पहले फिल्म की कहानी अच्छे से सुनो। उन्होंने सबसे पहले मुझसे इस फिल्म का एक नरेशन सुनने को भी कहा था। उन्होंने मुझे 4 घंटे का नरेशन दिया और इसके बाद मैंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ को हां कहां था।

फिल्म के लिए देना पड़ा था ऑडिशन

करीना ने आगे कहा, ‘मुझे ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए एक ऑडिशन देना पड़ा था। ऐसा इसलिए था ताकि मैं साबित कर सकूं कि मैं इस रोल के लिए सही हूं।’ बता दें ये फिल्म पहले इस साल की शुरूआत में रिलीज होने वाली थी। लेकिन वीएफएक्स के काम में देरी के कारण से इसे डिले कर दिया गया।

रक्षाबंधन पर होगी फिल्म रिलीज

लंबे वक्त के बाद आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होगी। आमिर की यह फिल्म रक्षा बंधन के मौके पर यानी 11 अगस्त 2022 को देखने को मिलेगी। बता दें आमिर की ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म “रक्षाबंधन” से क्लैश होगी।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement