Advertisement

लाल सिंह चड्डा की शूटिंग में आमिर हुए घायल, फिर भी की शूटिंग

मुंबई: जहां लाल सिंह चड्ढा के लंबे समय तक दौड़ने का विचार दर्शकों को पसंद आता है। वहीं मुख्य भूमिका निभाने वाले आमिर खान ने इस सीक्वेंस की शूटिंग के जी जान लगा दी थी। जब आमिर फिल्म की लॉंग रनिंग सीक्वेंस शूट कर रहे थें तब उनके घुटने में चोट लग गई थी। फिर […]

Advertisement
लाल सिंह चड्डा की शूटिंग में आमिर हुए घायल, फिर भी की शूटिंग
  • July 12, 2022 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: जहां लाल सिंह चड्ढा के लंबे समय तक दौड़ने का विचार दर्शकों को पसंद आता है। वहीं मुख्य भूमिका निभाने वाले आमिर खान ने इस सीक्वेंस की शूटिंग के जी जान लगा दी थी। जब आमिर फिल्म की लॉंग रनिंग सीक्वेंस शूट कर रहे थें तब उनके घुटने में चोट लग गई थी। फिर भी, तमाम मुश्किलों के बावजूद आमिर खान पीछे नहीं हटे थे और इस दौरान आमिर लगातार पेनकिलर्स खाकर शूट कर रहे थें। ताकि दौड़ने की वजह से जो दर्द उन्हें हो रहा था उससे उन्हें आराम मिल पाएं।

आमिर ने नहीं मानी हार

आखिर चोट के बावजूद भी आमिर खान क्यों दौड़ रहे थें। तो बता दें, इसकी वजह कोरोना थी। दरअसल कोविड 19 के चलते लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पहले ही काफी डिले हो गई थी। ऐसे में आमिर नहीं चाहते थे कि उनकी चोट की वजह से फिल्म के इस लॉंग सीक्वेंस की शूट फिर से डिले हो जाए। हालांकि शूट बहुत ही ग्रिलिंग और ओवर-टैक्सिंग हो गया था लेकिन फिर भी स्टार ने हार नहीं मानी और अपना बेस्ट शॉट देकर ही माना।

लाल सिंह चड्ढा फिल्म का ‘रनिंग सीक्वेंस’ सबसे चर्चित सीन है। इसी सीक्वेंस में लाल सिंह चड्ढा सालों तक दौड़ता रहता है, भारत के हर खूबसूरत जगह से गुजरते हुए, और अपने जीवन में एक और मील का पत्थर हासिल करता है।

रक्षाबंधन पर होगी रिलीज

लंबे वक्त के बाद आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होगी। आमिर की यह फिल्म रक्षा बंधन के मौके पर यानी 11 अगस्त 2022 को देखने को मिलेगी। बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉरेस्ट ग्रंप’ का रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

 

आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर फिर होगा रिलीज, जानें पूरी कहानी

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement