मुंबई: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली लाल सिंह चड्ढा के जबरदस्त प्रमोशन में लगे हुए हैं।आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रीनिंग आर्मी ऑफिसर्स के लिए रखी है। इसके बाद थिएटर में आमिर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरहाना में कसीदे भी पढ़ी। आमिर की फिल्म को लेकर लोग बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।
दरअसल हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में आमिर खान और साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य एक साथ दिख रहे हैं। ये वीडियो नए वॉर मैमोरियल का है, जहां ये दोनों कलाकार अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने पहुंचे हैं। इस दौरान आर्मी ऑफिसर के लिए लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई है।
इसके बाद थिएटर में आमिर खान ये कहते हुए नजर आते हैं कि, ”आज सुबह हम लोग नए वॉर मैमोरियल पर गए थे। मुझे ये कहते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने और उनकी सरकार की तरफ से ये नया वॉर मैमोरियल बेहद अच्छा बनाया गया है। ये हमारे देश के बहादुर सिपाहियों के बलिदान को दर्शाता है। हम सभी के लिए एक भावुक करने वाला पल है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आमिर खान ने देश के आर्मी ऑफिसर्स की भी सरहाना की। उन्होंने कहा, ”हम जब लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए कारगिल में एक महीने के लिए रुके थे। उस दौरान हमने सोचा कि हमारी डिफेंस फोर्स कितनी मुश्किलों से दुश्मनों का सामना करती है। बड़ी ही बहादुरी के दम पर आप लोग हमारी रक्षा करते हैं, जिसके लिए आपकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.” बता दें कि लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…