मुंबई: बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों की काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। आमिर खान ने अपनी इस फिल्म के लिए स्ट्रैटिजी पर काफी काम किया है। तभी तो एक्टर ने फिल्म का ट्रेलर आईपीएल के फाइनल मैच के […]
मुंबई: बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों की काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। आमिर खान ने अपनी इस फिल्म के लिए स्ट्रैटिजी पर काफी काम किया है। तभी तो एक्टर ने फिल्म का ट्रेलर आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान रिलीज किया है। अब मेकर्स ने फिल्म से जुडी एक नई जानकारी दी है। जी हां! आमिर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आमिर की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ ओटीटी पर भी रिलीज होगी।
आमिर खान के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि थिएटर्स में धमाल मचाने आ रही लाल सिंह चड्ढा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर्स थिएटर्स में रिलीज के दो महीने बाद लाल सिंह चड्ढा को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करेंगे। यानी अक्टूबर में आप घर में आराम से बैठकर ओटीटी पर भी फिल्म के मजे ले सकते हैं। आमिर की फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। ये तय है, लेकिन अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। खैर, जब इतना पता चल गया है, तो ये भी जल्द ही पता चल ही जाएगा।
लंबे वक्त के बाद आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होगी। आमिर की यह फिल्म रक्षा बंधन के मौके पर यानी 11 अगस्त 2022 को देखने को मिलेगी। बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉरेस्ट ग्रंप’ का रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की एक साल में 4 से 5 फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होती है, जो बॉक्स ऑफिस में खूब धमाल मचाती हैं।अपनी आगामी फिल्म रक्षा बंधन पर रिलीज करने का ऐलान किया है, जो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ क्लैश होगी।
Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म