मुंबई: आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म को लेकर कुछ ऐसी चीजें हैं जिससे फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है। इन खूबियों के चलते आप इस […]
मुंबई: आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म को लेकर कुछ ऐसी चीजें हैं जिससे फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है। इन खूबियों के चलते आप इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल तक खींचे चले जाएंगे।
आमिर को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2018 में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ रिलीज हुई थी। जिसके बाद उनके प्रशंसक उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आमिर अपने किरदार को काफी डूब कर अदा करते हैं। आपके पास चार साल बाद आमिर को लाल सिंह चड्ढा के किरदार में देखने का एक सुनहरा अवसर है।
सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों की काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉरेस्ट ग्रंप’ का रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर को मिक्स रिस्पांस मिला है।
कुछ दर्शक मूवी, सिनेमा हॉल में ना देखकर ओटीटी का इंतजार करते हैं। ऐसा करने वालों की जानकारी के लिए बता दें कि इस साल रिलीज हुई ज्यादातर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के अधिकतम 2-3 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म स्ट्रीम कर दी गई है। ऐसे में लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स इस बात को अभी साफ कर देना चाहते हैं कि ओटीटी पर फिल्म देखने के लिए उन्हें काफी इंतजार करना होगा, ताकि थिएट्रिकल रिलीज का चार्म खत्म न हो।
आमिर खान पारिवारिक मनोरंजक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में हमेशा सभी आयु वर्ग को टारगेट करती हैं। लाल सिंह चड्ढा में भी ‘द फॉरेस्ट ग्रंप’ वाले बोल्ड सीन्स को हटा दिया गया हैं। ऐसे में पूरे परिवार के साथ आप ये फिल्म बेझिझक देख सकते हैं।
लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त यानी गुरुवार के दिन सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है, इस दिन रक्षा बंधन की छुट्टी होती है। इसके बाद फिल्म को एक लॉग वीकेंड मिलेगा। जिसमें शनिवार, रविवार के अलावा सोमवार को 15 अगस्त का दिन भी इसकी कमाई में बढ़ोतरी करने के लिए अच्छा अवसर है।
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल