अजीब संयोग: 21 साल पहले आज रिलीज हुई थी फिल्म जुदाई, आज ही हुआ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार

श्रीदेवी की फिल्म जुदाई 28 फरवरी को 1997 में रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया. इसे एक इत्तेफाक ही कह सकते हैं कि श्रीदेवी की फिल्म जुदाई जिस तारीख को रिलीज़ हुई थी, उसी तारीख को श्रीदेवी ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 24 तारीख को ही दुबई में दुनिया को अलविदा कह चुकी श्रीेदवी का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
अजीब संयोग:  21 साल पहले आज रिलीज हुई थी फिल्म जुदाई, आज ही हुआ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार

Aanchal Pandey

  • February 28, 2018 10:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस श्रीदेवी अब बस यादों में रह जाएंगी. उनकी हर फिल्म, हर अदा केवल एक याद बनकर रह जाएगी. श्रीदेवी का आज मुंबई के विले पार्ले में अतिंम संस्कार किया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं आज ही के दिन उनकी फिल्म जुदाई भी रिलीज हुई थी. जी हां, इसे महज एक इत्तेफाक ही कह सकते हैं कि श्रीदेवी की फिल्म जुदाई भी 28 फरवरी 1997 को ही रिलीज़ हुई थी, उसी तारीख को श्रीदेवी भी इस दुनिया से जुदा हो गई. 28 फरवरी 1997 को रिलीज हुई श्रीदेवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म जुदाई को काफी पंसद किया गया था.

फिल्म में श्रीदेवी अनिल कपूर की पत्नी के किरदार में नजर आई थी लेकिन गरीबी के चलते उन्होंने अनिल कपूर की दूसरी शादी उर्मिला से कराई जो अमीर घराने से थी और बदले में श्रीदेवी ऐशो आराम की जिंदगी जीने लगी. 300 से ज्यादा फिल्मों में काम और अपने अभिनय से बॉलीवुड की लेडी अमिताभ माने जाने वाली श्रीदेवी की हर किरदार को फैंस ने खूब पसंद किया और उन्हें प्यार दिया. उनकी बेहतरीन फिल्में लम्हें, चांदनी, जुदाई, सदमा में निभाए उनके किरदार सबसे ज्यादा किए जाएंगे. श्रीदेवी को साड़ी पहनना काफी पसंद था इसीलिए उनकी अंतिम विदाई में भी उन्हें लाला रंग की कांजीवरम साड़ी में लपेटा गया और दुल्हन की तरह सजाया गया.

श्रीदेवी जब जिंदा थी तब भी उनकी खूबसूरती के चर्चा हुआ करते थे और अपने आखिरी समय में भी उनकी खूबसूरती को किसी की नज़र नहीं लग पाई. श्रीदेवी की बीते 24 फरवरी को श्रीदेवी का दुबई में आकस्मिक निधन से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छा गया था. किसी को इस बात पर यकीन नहीं था कि महज 54 साल की उम्र में श्रीदेवी इस तरह अपने चाहने वालों, परिवार और दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर को अकेला छोड़कर चली जाएगी. दुबई में भांजे मोहित मारवाह की शादी में पहुंची श्रीदेवी के साथ अचानक हुई इस हादसे के बाद से अब उनका परिवार और फैंस केवल उनकी यादों के सहारे ही जी सकेगा.

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में केरल का ये शख्स बना मददगार, 4700 शवों को भिजवा चुके हैं उनके वतन

श्रीदेवी को उनकी पसंदीदा लाल और गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी में दी गई आखिरी विदाई

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देख नहीं संभाल पाईं खुद को विद्या बालन, फूट-फूट कर रोईं

https://www.youtube.com/watch?v=k0MeQpEgdq0&t=1s

https://www.youtube.com/watch?v=p4AykEK_txA

Tags

Advertisement