बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बेनर तले स्टार प्लास पर एक्ट्रेस से नेता और केंद्रीय मंत्री बनी स्मृति ईरानी के सबसे बड़े सुपरहिट टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने पहले एपिसोड की रिलीज के 19 साल पूरे कर लिए हैं. इस शो का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को रिलीज किया गया था. इस शो में स्मृति ईरानी और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये पहला ऐसा शो था जो सबसे ज्यादा देखा जाता था. उस दौर में इस शो के हर एक किरदार को दर्शक अपने घर के सदस्य की तरह समझते थे.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 19 साल पूरे होने पर बालाजी टेलीफिल्म्स ने इस शो पर एक GIF के साथ ट्वीट किया है, जिसमें शो में काम करने वाले सभी कलाकारों को टैग किया गया है. शो की कहानी ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. हर किसी को इस शो की कहानी असल जिंदगी जैसी ही लगा करती थी. अगले एपिसोड में क्या होगा ये जानने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार किया करते थे.
इसके अलावा शो का टाइटल ट्रेक काफी फेमस हुआ था. इतना ही नहीं उस दौर में इस शो के फैन्स शो के गाने को अपनी रिंगटोन और कॉलर ट्यून की तरह यूज किया करते थे. इसका टाइटल ट्रेक आज भी काफी फेमस है और सोशल मीडिया पर काफी आसानी से सुना जा सकता है. इतना ही नहीं शो के कई एपिसोड्स भी आपको यूट्यूब पर काफी आसानी से देखने को मिल जाएंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस शो ने दर्शकों के दिलों पर काफी राज किया है.
इसके साथ ही बता दें कि इस शो का निर्देशन एकता कपूर के साथ-साथ कौशिक घटक, संतराम वर्मा और फहद कश्मीरी ने किया था. इसके अवाला इस शो को देश की धड़कन के लिए ITA अवार्ड जैसे कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं. ये शो दर्शको का काफी प्यार मिला है. उस सयम में ये शो काफी देखे जाने वाले शो में से एक हुआ करता था. इसके साथ ही स्मृति ईरानी के किरदार को आज तक दर्शक भूला नहीं पाए हैं और न शायद कभी भूला पाएंगे.
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…