Smriti Irani Ekta Kapoor Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 19 Years: स्मृति ईरानी और एकता कपूर का सुपरहिट टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने रिलीज के 19 साल पूरे कर लिए हैं. इस शो का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को रिलीज किया गया था और आखिरी एपिसोड को 6 नवंबर 2008 को आया था. बालाजी टेलीफिल्म्स ने स्टार प्लस के लिए ये फैमिली ड्रामा बनाया था. इस शो में स्मृति ईरानी और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस शो को काफी पसंद किया गया था और ये टीवी जगत में सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखे जाने वाला शो था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बेनर तले स्टार प्लास पर एक्ट्रेस से नेता और केंद्रीय मंत्री बनी स्मृति ईरानी के सबसे बड़े सुपरहिट टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने पहले एपिसोड की रिलीज के 19 साल पूरे कर लिए हैं. इस शो का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को रिलीज किया गया था. इस शो में स्मृति ईरानी और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये पहला ऐसा शो था जो सबसे ज्यादा देखा जाता था. उस दौर में इस शो के हर एक किरदार को दर्शक अपने घर के सदस्य की तरह समझते थे.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 19 साल पूरे होने पर बालाजी टेलीफिल्म्स ने इस शो पर एक GIF के साथ ट्वीट किया है, जिसमें शो में काम करने वाले सभी कलाकारों को टैग किया गया है. शो की कहानी ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. हर किसी को इस शो की कहानी असल जिंदगी जैसी ही लगा करती थी. अगले एपिसोड में क्या होगा ये जानने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार किया करते थे.
Kyunki today its glorious 19 years of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi…#19yearsofkyunkisaasbhikabhibahuthi 🙏. @ektaravikapoor @chloejferns @ketansgupta #shobhakapoor @smritiirani @RonitBoseRoy #anil #shivangisinghchauhaan #tanusridgupta @StarPlus @nairsameer pic.twitter.com/U9yrv9c9yp
— Balaji Telefilms (@BTL_Balaji) July 3, 2019
https://youtu.be/cmX0_an5U5E
इसके अलावा शो का टाइटल ट्रेक काफी फेमस हुआ था. इतना ही नहीं उस दौर में इस शो के फैन्स शो के गाने को अपनी रिंगटोन और कॉलर ट्यून की तरह यूज किया करते थे. इसका टाइटल ट्रेक आज भी काफी फेमस है और सोशल मीडिया पर काफी आसानी से सुना जा सकता है. इतना ही नहीं शो के कई एपिसोड्स भी आपको यूट्यूब पर काफी आसानी से देखने को मिल जाएंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस शो ने दर्शकों के दिलों पर काफी राज किया है.
This day that year @ektaravikapoor 🙏 https://t.co/tazJnpHkSu
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 3, 2019
Many years ago ..on 3 July my life changed ! Thanku @StarPlus @nairsameer Rajubhai Vipul bhai anil all actors esp my tulsi @smritiirani …directors ..tech team and above all Thanku INDIA https://t.co/gSBEjYypTv
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) July 3, 2019
#Goosebumps @smritiirani @RonitBoseRoy @ektaravikapoor @nairsameer we have reached adulthood +1 this year on this epic. Jai mata di https://t.co/CQjoJ3KWj3
— Ketan Gupta ☯️🇮🇳 (@ketansgupta) July 3, 2019
https://youtu.be/0z-SWgixBNs
इसके साथ ही बता दें कि इस शो का निर्देशन एकता कपूर के साथ-साथ कौशिक घटक, संतराम वर्मा और फहद कश्मीरी ने किया था. इसके अवाला इस शो को देश की धड़कन के लिए ITA अवार्ड जैसे कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं. ये शो दर्शको का काफी प्यार मिला है. उस सयम में ये शो काफी देखे जाने वाले शो में से एक हुआ करता था. इसके साथ ही स्मृति ईरानी के किरदार को आज तक दर्शक भूला नहीं पाए हैं और न शायद कभी भूला पाएंगे.