नई दिल्ली, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi टीवी की दुनिया में आठ सालों तक अपना परचम लहराने वाले टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ अब एक बार फिर टीवी पर 13 सालों के बाद लौट रहा है. आइये आपको दिखाते हैं कि अब तुलसी का परिवार कैसा दिखता है.
तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी को इस शो से एक्टिंग करियर में एक पहचान मिली थी. उनका ये रोल काफी प्रचलित भी हुआ था. इस समय स्मृति ईरानी केंद्र के नेतृत्व वाली सरकार में मुख्य भूमिका में हैं. मौजूदा सरकार में वह यूनियन टेक्सटाइल मिनिस्टर के रूप में कार्यरत हैं.
अपारा मेहता, शो में सविता मनसुख वीरानी की भूमिका में देखी गयीं थी. सविता मिहिर की माँ के रोल में थी. छोटे पर्दे पर अपारा मेहता ने कई किरदार निभाए हैं. जिसमें से ‘परिवार’ और ‘हमारी सास लीला’ धारावाहिक में वह नज़र आयीं हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी अभिनेत्री अपारा को कैमियो रोल में देखा जा चुका है. आखरी बार वह टीवी के शो ‘सरगम की साढ़े साती’ में केतकी की भूमिका में नज़र आयीं हैं.
सीरियल में हितेन करण विरानी के किरदार में नज़र आये थे. ये किरदार शो में नेगेटिव रहा था. जिसकी शादी नंदिनी से हो जाती है. नंदिनी उनकी रियल लाइफ वाइफ भी हैं. हितेन को आखरी बार वेब सीरीज तांडव में अजय के किरदार में देखा जा चुका है.
अमर उपाध्याय ने शो में मिहिर वीरानी का किरदार अदा किया था. जहां शो को बीच में ही छोड़ कर वह फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने चले गए थे. पर फिल्मों में उनका सिक्का जमता नहीं दिखा. फिल्मों में काम न मिलने के कारण उनको वापस टेलीविज़न का रुख करना पड़ा. जहां उन्होंने बिग बॉस के सीज़न 5 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की. आज कल वह ‘मोल्लकी’ में बतौर लीड देखे जा सकते हैं.
जया भट्टाचार्या ने शो में पायल महरा का नेगेटिव रोल निभाया था. दरअसल सीरियल में पायल की शादी मिहिर से होने वाली होती है कि तुलसी और मिहिर शादी के बंधन में बंध जाते हैं. सालों बाद वह सीरियल में फिर से वैंप बनकर लौटती हैं जो परिवार से अपना बदला लेती नज़र आ रहीं हैं. जया को आखरी बार टीवी सीरियल ‘थपकी प्यार की’ में देखा गया था.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…