नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा जगत की बेहतरीन अदाकारा रहीं श्रीदेवी को उनके फैंस दशकों तक याद रखेंगे. अभिनय के साथ-साथ उनके लुक्स और अदाओं के तो सभी दीवाने थे अब उन्हें हॉलीवुड भी कॉपी कर रहा है. जी हां! हाल ही में इंटरनेट पर किम कर्दाशियां की बहन काइली जेनर (Kylie Jenner) का एक स्टाइल काफी चर्चा में है. इसकी वजह है कि ये स्टाइल दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से मिलता जुलता है.
हाल ही में हिंदी सिनेमा की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के एक पुराने फोटोशूट की तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. इन फोटोज की तुलना हॉलीवुड की बड़ी हस्ती से की जा रही है. दरअसल ये तस्वीरें साल 1990 की हैं जब श्रीदेवी ने एक जबरदस्त फोटोशूट करवाया था. अब उनका ये स्टाइल एक बार फिर देखा गया. जहां अमेरिकन रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने भी सेम लुक लिया है.
श्रीदेवी की तरह ही वह सिल्वर कलर का हुडेड चेनमेल वाला टॉप पहने नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स और श्रीदेवी के फैंस अब काइली के इस लुक को श्रीदेवी की कॉपी बता रहे हैं. दोनों के लुक्स की फोटोज वायरल हो रही हैं. फोटोज में दोनों का लुक लगभग एक जैसा ही दिखाई दे रहा है. फैंस का कहना है कि काइली ने श्रीदेवी को कॉपी किया है. एक सोशल मीडिया यूज़र ने इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए शेयर किया है. इस कैप्शन में लिखा है,’यह सबूत है कि श्रीदेवी स्टाइल और फैशन को समझने के लिए मामले में अपने समय से बहुत आगे थी.’
बता दें, श्रीदेवी और काइली जेनर दोनों ही स्पार्कली सिल्वर टॉप में दिखाई दे रही हैं. दोनों के टॉप्स की नेक काउल स्टाइल में है और दोनों हुड है. दोनों चेनमेल पीसेज के साथ एक जैसे हेयरस्टाइल और मेकअप में नज़र आ रहे हैं. श्रीदेवी के इस लुक को एक भारतीय डिजाइनर द्वारा बनाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली का लुक एक स्पेनिश डिजाइनर ने तैयार किया है.
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…