नई दिल्लीः करण जौहर इन दिनों अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 को लेकर चर्चा में हैं। इस सीजन के नए एपिसोड में बॉलीवुड की दो मशहूर अभिनेत्रियां काजोल और रानी मुखर्जी करण के शो की शोभा बढ़ाती दिखीं। करण जौहर के साथ दोनों अभिनेत्रियों ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने पर भी खुलकर बात की। अभिनेत्री ने कहा कि वे अपनी बेटी आदिरा को स्पेशल महसूस नहीं कराना चाहती हैं।
करण जौहर ने रानी मुखर्जी से जब सवाल किया कि वे अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर क्यों रखती हैं. रानी ने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए बोलीं, मैं बस उनसे कहती हूं कि मेरी बेटी की फोटो न लें। वे मेरी आंखों में देखते हैं और डर जाते हैं। वास्तव में मैं सभी पैपराजी और मीडिया के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, क्योंकि आदिरा के जन्म के बाद से मीडिया और पैपराजी ने मेरी बात सुनी है।
आम बच्चों जैसी मिले जिंदगी
अभिनेत्री ने आगे कहा की, ‘वे वास्तव में मुझसे प्यार करते हैं। मैं नहीं चाहती कि आदिरा की तस्वीर ली जाए, क्योंकि हम आदिरा को स्पेशल महसूस नहीं कराना चाहते हैं। मैं चाहती हूं कि वह साधारण बच्चों की तरह अपनी जिंदगी जिए। मेरी कोशिश रहती है कि स्कूल में भी आदिरा स्पेशल महसूस न करें, और वे सभी बच्चों की तरह रहे। ये सब तभी होगा जब उसकी फोटोज नहीं ली जाएंगी। आदिरा लाइमलाइट से दूर रहेगी तो वह आम बच्ची की तरह रह सकती है।
यह भी पढ़ें – http://Sandeep Reddy Vanga: शाहरुख खान के बड़े फैन हैं संदीप रेड्डी वांगा, अभिनेता संग काम करने की जताई इच्छा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…