नई दिल्ली : तब्बू के फैंस के लिए खुशखबरी है. अभिनेत्री की एक और कमाल की फिल्म आने वाली है जिसमें आपको अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और एक्टिंग स्कूल कहे जाने वाले नसीरुद्दीन शाह जैसे दमदार कलाकार भी देखने को मिलेंगे. एक्टिंग परफॉरमेंस के मामले में दमदार इस फिल्म का टाइटल है कुत्ते जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही फिल्म की चर्चा होने लगी है. आइए जानते हैं ट्रेलर में क्या है.
‘कुत्ते’ फिल्म का यह ट्रेलर ढाई मिनट से अधिक समय का है. फिल्म की ये झलक दमदार फिल्म की गारंटी देती है. यह डार्क थ्रिलर फिल्म दिल को खटाक से लगने वाले डायलॉग और टेढ़ी कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म की कहानी पुलिस और नेताओं के करप्शन की जुगलबंदी से घिरी हुई है. नक्सली इलाका लगने वाला एक जुगलबंदी का थिएटर है. फिल्म में कोंकणा नक्सली लीडर के रोल में लग रही हैं. अनुराग कश्यप भी फिल्म में बतौर अभिनेता नजर आ रहे हैं जिनका किरदार किसी पॉलिटिशियन जैसा है. नसीरुद्दीन शाह गैंगस्टर टाइप किरदार में हैं. और इस पूरे खेल में उनकी नज़रें सबसे तीखी हैं.
तब्बू, अर्जुन कपूर और कुमुद मिश्रा सभी पुलिस वाले हैं जो ट्रेलर के हिसाब से केस को सुलझाने में लगे हैं. ट्रेलर से लगता है कि तब्बू शायद सबसे सीनियर ऑफिसर हैं, उनके बाद अर्जुन और फिर कुमुद. कनफ्लिक्ट का लेवल तब्बू और अर्जुन के किरदार को दो अलग-अलग पुलिस टीमों को लीड करता दिखाता है. राधिका और शार्दुल भारद्वाज कपल हैं. जिनके बीच केमिस्ट्री है. ट्रेलर से अंदाजा लग रहा है कि पूरी शतरंज नसीरुद्दीन के किरदार की बिछाई हुई है.
गाढ़ी-गाढ़ी गालियों के साथ फिल्म में अर्जुन कपूर और तब्बू का किरदार दिलचस्प नज़र आ रहा है. जहां ट्रेलर में कॉमेडी की अच्छी खासी भरमार है. कुमुद मिश्रा का किरदार मुंह खोलने वाला लग रहा है, लेकिन उसके कान चौंकन्ने और दिमाग चपल है.
बता दें, फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले पर विशाल भारद्वाज की मेहनत लगी है. वह पहले ‘मकबूल’ ‘हैदर’ ‘कमीने’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. अब कुत्ते फिल्म से वह दर्शकों पर क्या छाप छोड़ पाते हैं ये देखने वाली बात होगी.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…