नई दिल्ली: जानकी पृथ्वी और शर्लिन के चंगुल से बाहर भागने में कामयाब हो जाती है. वो उन दोनो को एक कमरे में बंद कर बदहवास हो सड़क पर दौड़ती है. करन की कार को समझ जानकी एक गाड़ी को रूकवाती है लेकिन वो गाड़ी किसी और की होती है. पिछे से जानकी को करन देखता है लेकिन पहचान नही पाता है और वहां से निकल जाता है. जानकी को समझ नही आता है की क्या करे.
शर्लिन को बंद कमरे में एक कुल्हाड़ी मिलती है वो पृथ्वी से कहती है कि दरवाजा तोड़ कर बाहर निकले पृथ्वी ताला तोड़ने में कामयाब हो जाता है. वो गाड़ी निकालता है और करन के घर की ओर जाता है. पृत्वी को पता है कि जानकी वहीं गई होगी उन दोनो की हकीकत बताने के लिये.
सृष्टी करन को फोन करती है और कहती है कि जानकी का किसी ने किडनैप कर लिया है. करन प्रीता के घर जाने के लिये निकलता है तभी उसे अनजानेे में जानकी दिखती है लेकिन वो पिछे से जानकी को पहचान नही पाता है और आगे निकल जाता है.
पृथ्वी और शर्लिन जानकी को ठूंठते हुए निकलते हैं कि तभी रास्ते में उन्हे जानकी दिखती है वो खुश हो जाते हैं और तेज रफ्तार में जानकी का जानबूझ कर एक्सिडेंट कर देते हैं. जानकी लहुलुहान हो जाती है.
वो दोबारा जानकी को कुचलने के लिये गाड़ी लाता है कि अचानक एक सब्जी वाला जानकी को बचाकर हास्पिटल ले जाता है. घर से प्रीता और दूसरे घरवाले जानकी को ठूंठते हैं लेकिन उनका कोई पता नही चल पता है और वे लोग परेशान हो जाते हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…