पृथ्वी और शर्लिन बंद कमरे से बाहर निकलने में कामयाब हो जाते हैं. वो निकलकर जानकी को ढूंढते हैं जानकी को रास्ते में देख वो उसे गाड़ी से जोरदार टक्कर मारते हैं वो दोबारा जानकी को कुचलने के लिये गाड़ी निकालते हैं कि एक सब्जी वाला वहां आ जाता है और अपने ठेले पर जानकी को रखकर हॉस्पिटल ले जाता है. घर वाले वहीं जानकी के यूं अचानक गायब हो जाने से परेशान हो जाते हैं.
नई दिल्ली: जानकी पृथ्वी और शर्लिन के चंगुल से बाहर भागने में कामयाब हो जाती है. वो उन दोनो को एक कमरे में बंद कर बदहवास हो सड़क पर दौड़ती है. करन की कार को समझ जानकी एक गाड़ी को रूकवाती है लेकिन वो गाड़ी किसी और की होती है. पिछे से जानकी को करन देखता है लेकिन पहचान नही पाता है और वहां से निकल जाता है. जानकी को समझ नही आता है की क्या करे.
शर्लिन को बंद कमरे में एक कुल्हाड़ी मिलती है वो पृथ्वी से कहती है कि दरवाजा तोड़ कर बाहर निकले पृथ्वी ताला तोड़ने में कामयाब हो जाता है. वो गाड़ी निकालता है और करन के घर की ओर जाता है. पृत्वी को पता है कि जानकी वहीं गई होगी उन दोनो की हकीकत बताने के लिये.
सृष्टी करन को फोन करती है और कहती है कि जानकी का किसी ने किडनैप कर लिया है. करन प्रीता के घर जाने के लिये निकलता है तभी उसे अनजानेे में जानकी दिखती है लेकिन वो पिछे से जानकी को पहचान नही पाता है और आगे निकल जाता है.
पृथ्वी और शर्लिन जानकी को ठूंठते हुए निकलते हैं कि तभी रास्ते में उन्हे जानकी दिखती है वो खुश हो जाते हैं और तेज रफ्तार में जानकी का जानबूझ कर एक्सिडेंट कर देते हैं. जानकी लहुलुहान हो जाती है.
वो दोबारा जानकी को कुचलने के लिये गाड़ी लाता है कि अचानक एक सब्जी वाला जानकी को बचाकर हास्पिटल ले जाता है. घर से प्रीता और दूसरे घरवाले जानकी को ठूंठते हैं लेकिन उनका कोई पता नही चल पता है और वे लोग परेशान हो जाते हैं.