नई दिल्ली: प्यार और साजिश के खेल में अब खूनी रंग भी शामिल होने जा रहा है कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में. जानकी को जैसे ही याद आता है कि उसके साथ क्या हुआ था और किसने उसे मारा था वो सीधे भाग कर पृथ्वी के घर जाती है जहां शर्लिन भी होती है. जानकी उन दोनो से कहती है कि उसे सबकुछ याद आ गया है और अब वे उन दोनो की सच्चाई लूथरा हाउस में जाकर बोलेंगी. लेकिन किसी तरह बल से पृथ्वी उन्हे काबू में कर लेता है. दोनो मिलकर जानकी को मारने का प्लान बनाते हैं.
पृथ्वी शर्लिन से कहता है कि वो जानकी को मारने से पहले उसे सारी सच्चाई बता देते हैं. ओवरन्फिडेंट शर्लिन और पृथ्वी जानकी को सारा सच बताते है जिसके बाद जानकी के पैरो तले जमीन खिसक जाती है उसे विश्वास नही होता की वे दोनो इस हद तक गिर चुके हैं. शर्लिन और पृथ्वी जानकी से बात करने में इतने मशगुल होते है कि उन्हे पता नही चलता की कब जानकी उनके पंजे से निकलकर भाग जाती है.
अरोरा हाउस में वहीं रात को सृष्टी पानी पिने उठती है लेकिन मेन गेट खुला देख डर जाती है वो देखती है कि जानकी भी घर में नही है जिसके बाद वो घर वालों को इकठ्ठा करती है सारे बात करते हैं कि आखिर इतनी रात में जानकी कहां गई होगी. वे समझ नही पाते हैं कि जानकी के साथ क्या हुआ है.
पृथ्वी और शर्लिन जानकी के पीछा करते हैं और एक बार फिर उसे पकड़ने में कामयाब हो जाते हैं वो प्लान बनाते हैं कि जानकी को पकड़कर वे झील में डाल देंगे जहां मगरमच्छ उसे खा जाएंगे ऐसे में वो गुमशुदा हो जाएगी और किसी को भी उनपर शक नही होगा.
लेकिन वहीं एक बार फिर जानकी चलाकी से निकल जाती है और एक कमरे में छुप जाती है जैसे ही वे दोनो जानकी के पिछे कमरे में जाते हैं जानकी दरवाजा बाहर से बंद कर देती है और भाग जाती है.
कल देखना दिलचस्प होगा की क्या जानकी अब बचती है या फिर शर्लिन और पृथ्वी कामयाब होंगे उसे मौत के घाट उतारने में
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…