Kundli Bhagya, January 29, 2018 full episode written update: जानकी की याददाश्त वापस आ गई है. जानकी सारी बात प्रीता को बताने जाती है कि कैसे शर्लिन और पृथ्वी उसे धोखा दे रहें हैं लेकिन प्रीता गहरी नींद में सो रही होती है. वहीं करन को जानकी की बाद याद आती है कि वो शर्लिन और पृथ्वी के बारे में क्या कह रही थी वो ये जानने के लिये और जानकी से बात करने के लिए प्रीता के घर के लिये निकलता है वही जानकी पृथ्वी के घर जाती है जहां शर्लिन पहले से ही मौजूद होती है. जहां जानकी की उन दोनो से लड़ाई भी होती है.
नई दिल्ली: प्रीता की फोटो से बात करते हुए करन की नज़र अचानक पड़ती है जानकी पर वो सोचने में मजबुर हो जाता है कि आखिर जानकी ने ये क्यों कहा था कि उसने अग्नि के पिछे शर्लिन और पृथ्वी को देखा था. करन कहता है कि वो जानकी के पास जाएगा और उससे इस बारे में बात करेगा. वो जाने के लिये तैयार होता है कि ऋषभ उसे कहता है कि वो भी उसके साथ जाएगा. करन उसे साथ नही ले जाना चाहता है और वो बात को बदल देता है.
करन के घर पर सो रही शर्लिन के सपना आता है कि जानकी को सब कुछ याद आ गया है और जानकी ने पुरे परिवार के सामने उनकी सच्चाई ले आई है और सारे घर वाले मिलकर उन दोनो को मारते हैं. वो डर के उठती है और पृथ्वी को सबकुछ बताताी है लेकिन पृथ्वी उसकी बात नही सुनता और उसे सोने के लिये कहता है. जानकी किचन में काम कर रही होती है कि उसे याद आता है कि कैसे उसके सर पर पृथ्वी पर भारी सामान मारकर घायल कर दिया था और कैसे वो शर्लिन के साथ मिलकर प्रीता और ऋषभ को धोखा दे रहें हैं. जानकी ये सब बताने प्रीता के कमरे में जाती है लेकिन प्रीता सो रही होती है. जानकी प्रीता को जगाने की कोशीश करती है लेकिन प्रीता नही उठती है.
जानकी गुस्से में होती है और गुस्से में ही वो रात को ही पृथ्वी के घर जाती है. डोरबेल बजा कर वो पृथ्वी को बुलाती है जिसकी आवाज वहां सो रही शर्लिन को आ जाती है. शर्लिन दरवाजा खोलती है तो डर जाती है कि सामने जानकी खड़ी है. जानकी शर्लिन को पृथ्वी के घर देखकर सब समझ जाती है वो कहती है कि वो दोनो मिलकर मासूम प्रीता को धोखा दे रहें है. जानकी वहां रखी एक रॉड उठाती है और कहती है कि वो भी उसे वैसे ही मारेगी जैसे उन लोगो ने उसे मारा था. जानकी के मुंह से ये बात सुनकर शर्लिन समझ जाती है कि जानकी की याददाश्त वापस आ गई है. और वो डर जाती है. जानकी काफी गुस्से में हैं. और आखिरी में वो शर्लिन को कहती है कि वो पृथ्वी से मिलना चाहती है जिसके बाद शर्लिन उसे पृथ्वी के बेडरूम में ला जाती है.
कल देखेंगे की क्या जानकी पृथ्वी और शर्लिन के चंगुल से निकल जाएगी या फिर कामयाब होगी घर वालों को उनकी चाल से वाकिफ करवाने में .